
रायगढ़: शहर में सट्टेबाजी और फ्लाईऐश ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े एक सनसनीखेज मामले में कारोबारी करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी के खिलाफ कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोप है कि करण ने सोशल मीडिया पर सट्टा और फ्लाईऐश घोटाले से संबंधित पोस्टों से नाराज होकर एक युवक को फोन पर अपहरण और जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित अभिषेक शर्मा, निवासी कोतरा रोड, रायगढ़ ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि करण अग्रवाल ने उसे व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकाया और कहा कि वह गुंडे भेजकर उसका अपहरण करवा देगा और ऐसी हालत में पहुंचाएगा कि वह जीवनभर बिस्तर पर रहेगा। इसके बाद अभिषेक ने एक अन्य फोन से बातचीत रिकॉर्ड की, जिसमें करण न केवल झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है बल्कि क्रिकेट सट्टेबाजी और एनटीपीसी की फ्लाईऐश ट्रांसपोर्टिंग में GPS स्कैम की बात भी खुलेआम कबूल कर रहा है।
रिकॉर्डिंग में करण द्वारा गाली-गलौज के साथ यह भी कहा गया कि वह “जो दो नंबर का काम करता है, करता रहेगा”, और किसी को जो करना है, कर लेने की चुनौती भी दी गई।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद कोतवाली पुलिस ने करण अग्रवाल उर्फ करण चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 296 और 351:2 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में ऑडियो रिकॉर्डिंग को अहम सबूत के तौर पर लिया गया है और जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा।
यह मामला रायगढ़ में सट्टा और फ्लाईऐश ट्रांसपोर्टिंग जैसे अवैध धंधों में चल रही गड़बड़ियों को उजागर करता है। वहीं, अब पुलिस और प्रशासन पर इस पूरे नेटवर्क की जांच करने का दबाव भी बढ़ गया है।