छत्तीसगढ़सियासत

ईओडब्ल्यू-एसीबी ने छत्तीसगढ़ में 22 से अधिक जगहों पर रेड किया

ईओडब्ल्यू-एसीबी ने छत्तीसगढ़ में 22 से अधिक जगहों पर रेड किया

 रायपुर, 23 नवंबर 2015/ छत्तीसगढ़ में कथित शराब घोटाला और जिला खनिज निधि (DMF) घोटाले की जांच के सिलसिले में आर्थिक अपराध शाखा एवं भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो (EOW-ACB) ने रविवार को प्रदेश के चार जिलों रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर सहित कुल 22 से अधिक ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई।

ACB की टीम ने पूर्व IAS अधिकारी निरंजन दास और DMF से जुड़े प्रमुख कारोबारी हरपाल अरोरा समेत कई प्रभावशाली लोगों के आवास एवं कार्यालयों पर छापा मारा। इसके अलावा रायपुर, जगदलपुर, कोंडागांव, अंबिकापुर और बिलासपुर में कई अन्य अधिकारियों व कारोबारियों के ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

 छापेमारी के दौरान अधिकारियों की टीम दस्तावेजों, डिजिटल उपकरणों और घोटाले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्यों की तलाश कर रही है। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सुबह से ही जारी है।

छत्तीसगढ़ में शराब नीति और DMF फंड में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं, जिनकी जांच पिछले कई महीनों से चल रही है। इस मामले में कई बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के नाम सामने आ चुके हैं।

Related Articles

Back to top button