IPL2021 का जारी हुआ एंथम सॉन्ग, सोशल मीडिया पर लोगों को नहीं भाया ‘इंडिया का अपना मंत्रा’
नई दिल्ली| आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज 09 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगा. IPL 2021 के लिए एंथम रिलीज हो गया है. ‘इंडिया का अपना मंत्रा’ नाम से जारी किया गया यह एंथम एक मिनट 30 सेंकेंड का है. सोशल मीडिया पर इस एंथम का जमकर मजाक बनाया जा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के शुरू होने में अब महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. इस बीच बोर्ड ने आईपीएल का एंथम जारी किया है. ‘इंडिया का अपना मंत्रा’ नाम के इस गाने को क्रिकेट फैंस ने सिरे से नकार दिया है. आईपीएल बोर्ड जहां इस एंथम को नए, बोल्ड और कॉन्फिडेंट इंडिया की स्पिरिट बता रहा है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लोग इस गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
‘इंडिया का अपना मंत्रा’-
सोशल मीडिया पर यूजर्स आईपीएल 2021 एंथम का खूब मजाक बना रहे हैं. किसी ने इसे गली कूचे में बजने वाले गानों से भी बेसुरा बताया. तो कई लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि इस गाने की लिरिक्स किसने लिखी है. लोग ‘इंडिया का अपना मंत्रा’की खिल्ली उड़ाते हुए तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं.
किसने लिखा है?
ये काफी बुरा है-
INDIAN BOWLING IS THE SECOND BIGGEST DISAPPOINTMENT TODAY
THIS IPL ANTHEM STILL REMAINS THE FIRST.#INDIAKAAPNAMANTRA#INDVSENG PIC.TWITTER.COM/FHHRHD1FAK— D (@DHRUVIIIN) MARCH 23, 2021
गोकुलधाम सोसाइटी का गाना-
GOKULDHAM SOCIETY’S KHEL MAHOTSAV THEME SONG IS WAY FAR BETTER THAN #IPL2021 THEME SONG. #ROMOVEIPL21THEMESONG #INDIAKAAPNAMANTRA IS THE MOST CRINGY SONG EVER.
STAR SPORTS PLZZ STOP IT 🙏🏽— NOBITA (@PARITOSH_K2016) MARCH 23, 2021
आपसे बेहतर उम्मीद थी-
सबसे घटिया-