छत्तीसगढ़

चिरायु योजना से 4 वर्षीय बच्ची को मिला नया जीवन, जन्मजात हृदय रोग का निःशुल्क सफल उपचार

कोरिया: जिले के बैकुंठपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पतरापाली निवासी नित्या राजवाड़े (उम्र 4 वर्ष 7 माह), जो जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित थी, आज पूरी तरह स्वस्थ है। नित्या का नाम आंगनबाड़ी केंद्र पतरापानी-1 में दर्ज है।

जन्म से ही नित्या को कमजोरी, जल्दी थकान, सांस लेने में तकलीफ तथा बार-बार सर्दी-खांसी की समस्या बनी रहती थी। चिरायु योजना के अंतर्गत गठित टीम द्वारा किए गए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने गंभीर लक्षणों को देखते हुए नित्या को जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर रेफर किया। जिला चिकित्सालय में शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा जांच के पश्चात जन्मजात हृदय रोग की पुष्टि हुई, जिसके बाद उसे एक निजी हॉस्पिटल, रायपुर भेजा गया।

चिरायु योजना के अंतर्गत नित्या को नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर में भर्ती कराया गया, जहाँ आवश्यक चिकित्सकीय जांचों के बाद उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उपचार पूर्ण होने के पश्चात नित्या को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि चिरायु योजना के अंतर्गत नित्या का संपूर्ण उपचार पूर्णतः निःशुल्क किया गया।

वर्तमान में नित्या पूरी तरह स्वस्थ है। नित्या के माता-पिता ने बेटी के स्वस्थ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चिरायु टीम तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि चिरायु योजना ने उनकी बेटी को नया जीवन दिया है।

यह मामला चिरायु योजना के प्रभावी क्रियान्वयन और बच्चों के लिए समय पर विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button