छत्तीसगढ़

ठेमली आईलैंड : गंगरेल डैम में बन रहा नया पर्यटन स्थल

ठेमली आईलैंड : गंगरेल डैम में बन रहा नया पर्यटन स्थल

धमतरी में एक और पर्यटन स्थल लोगों को काफी लुभाने वाला है, गंगरेल बांध के बीचो-बीच ठेमली आईलैंड को संवारने की तैयारी हो रही है.

धमतरी के गंगरेल डैम में ठेमरी आईलैंड को किया जा रहा डेवलप

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना पर काम शुरू हो गया है. गंगरेल बांध के बीचो-बीच स्थित ठेमली आइलैंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने ड्रोन की मदद से करीब 30 एकड़ में फैले इस आइलैंड की 3डी मैपिंग करवाई है.

मैपिंग के जरिए यह भी दिखाया गया है कि विकास के बाद ठेमली आइलैंड किस तरह नजर आएगा. कलेक्टर के निर्देश पर इस पूरे प्रोजेक्ट की रूपरेखा तैयार की गई है.

ठेमरी आईलैंड को किया जा रहा डेवलप, ड्रोन से मैपिंग भी हुई,

इको टूरिज्म के तहत होगा विकास: धमतरी कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि ठेमली गंगरेल बांध के अंदर स्थित सबसे बड़ा आइलैंड है. इसे पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है और इसमें फॉरेस्ट एजेंसी की अहम भूमिका रहेगी.

इको टूरिज्म के तहत कुछ फंड भी स्वीकृत हो चुका है. यहां पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज, वॉच टावर और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी- अबिनाश मिश्रा, कलेक्टर

बनने के बाद कुछ इस तरह का दिखेगा ठेमरी आईलैंड

जैव विविधता से भरपूर है ठेमली आइलैंड: कलेक्टर ने कहा कि ठेमली आइलैंड जैव विविधता के लिहाज से बेहद खास है. यहां 160 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी आते हैं. इसके अलावा रंग-बिरंगी तितलियां और कई दुर्लभ पक्षी यहां देखे जा सकते हैं. इसे पक्षियों का स्वर्ग भी कहा जाता है.

 

Related Articles

Back to top button