छत्तीसगढ़भारत

पीआरएसआई राष्ट्रीय अधिवेशन में डॉ शाहिद अली को मिला जनसंचार शिक्षा का सर्वोच्च सम्मान

देहरादून: छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण तब आया जब मीडिया शिक्षा के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ शाहिद अली को देहरादून में आयोजित पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के तीन दिवसीय 47वें राष्ट्रीय अधिवेशन में जनसंचार शिक्षा के राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया गया। यह प्रतिष्ठित सम्मान उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’, इंडियन ऑयल फरीदाबाद के डायरेक्टर आलोक शर्मा तथा पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजीत पाठक की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पीआरएसआई ने न केवल जनसंचार को सशक्त बनाया है, बल्कि सनातन संस्कृति और मूल्यों को सहेजने में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित कर सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और आधुनिक तकनीक के इस युग में युवाओं को अधिक स्किल्ड और दक्ष बनाना समय की आवश्यकता है।

अधिवेशन में देशभर से लगभग 300 से अधिक संचार, जनसंपर्क और मीडिया विशेषज्ञों ने सहभागिता की। इस दौरान जनसंचार की भूमिका, तकनीकी बदलाव, राष्ट्र निर्माण में संचार का योगदान सहित समसामयिक विषयों पर गहन मंथन हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 46वां राष्ट्रीय अधिवेशन रायपुर में पीआरएसआई रायपुर चैप्टर द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।

पीआरएसआई रायपुर चैप्टर के चेयरमेन और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में जनसंचार विभाग के संस्थापक विभागाध्यक्ष रहे डॉ शाहिद अली के निर्देशन में अब तक 10 से अधिक शोधार्थियों ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उनके अनेक शोध पत्र राष्ट्रीय जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके हैं तथा वे देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में संगोष्ठियों में रिसोर्स पर्सन के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

डॉ अली ने विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ स्टडीज के चेयरमैन के रूप में यूजी, पीजी और पीएचडी स्तर पर कई नए पाठ्यक्रम प्रारंभ कराने में अहम योगदान दिया, वहीं एकेडमिक काउंसिल के सदस्य के रूप में मीडिया शिक्षा में अनुशासन और शोध संस्कृति को मजबूत किया। मीडिया शिक्षा के क्षेत्र में पहले से ही कई राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित डॉ शाहिद अली की रिसर्च मेथडोलॉजी इन मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन विद्यार्थियों के बीच विशेष रूप से लोकप्रिय है।

डॉ शाहिद अली को मिले इस राष्ट्रीय सम्मान पर छत्तीसगढ़ के जनसंचार, मीडिया और जनसंपर्क जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए हर्ष और गर्व व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button