असम में बड़ा ट्रेन हादसा : राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई, 8 हाथियों की मौत, 5 डिब्बे पटरी से उतरे

गुवाहाटी। असम के होजई जिले के मालीगांव इलाके में शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ, जिसमें सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Train No. 20507 DN) हाथियों के झुंड से टकरा गई। इस हादसे में 8 हाथियों की मौत हो गई, जबकि ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
घटना सुबह करीब 02:17 बजे हुई। लोको पायलट ने तत्काल आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकने की कोशिश की, लेकिन टक्कर से ट्रेन के इंजन और डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे के बावजूद ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को चोट नहीं आई, लेकिन ट्रेन के डिब्बों में सवार यात्रियों में डर और अफरातफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे और वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अन्य डिब्बे जोड़कर ट्रेन को आगे के सफर के लिए रवाना किया। हादसे के कारण जमुनामुख-कंपुर सेक्शन से गुजरने वाली अपलाइन ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया गया।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि लोको पायलट ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाया, हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ। पटरी की मरम्मत का काम पूरी तरह कर लिया गया है और राहत कार्य जारी है। इस हादसे ने पर्यावरण और वन्यजीव सुरक्षा की जरूरत को फिर से सामने ला दिया है।