छत्तीसगढ़

राजनांदगांव में राइस मिल हादसा: 75 क्विंटल की चिमनी ढही, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

राजनांदगांव में राइस मिल हादसा: 75 क्विंटल की चिमनी ढही, एक मजदूर की मौत, दो गंभीर

राजनांदगांव: डोंगरगढ़ से सटे चिचोला चौकी क्षेत्र के महाराजपुर गांव में स्थित श्री जय गुरुदेव राइस मिल में शनिवार शाम एक बड़ा औद्योगिक हादसा हो गया। मिल परिसर में बनी करीब 75 क्विंटल वजनी चिमनी अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिससे कामकाज का माहौल पल भर में अफरा-तफरी और चीख-पुकार में बदल गया।

हादसे के समय चिमनी के आसपास 25 से 30 मजदूर काम कर रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे हुए इस हादसे में मोतीपुर निवासी मुकेश कुमार कंवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गिरती चिमनी के मलबे ने उन्हें संभलने तक का मौका नहीं दिया। वहीं गजानंद और रमेश कुमार कंवर गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि घायल रमेश कंवर का शरीर चिमनी के मलबे और भारी मात्रा में रखे चावल के नीचे दब गया था। रेस्क्यू के दौरान किसी तरह उसका ऊपरी हिस्सा बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में उसे राजनांदगांव जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि उसका एक पैर लंबे समय तक मलबे और चावल के नीचे फंसा रहा। इस मंजर ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया।

घटना की सूचना मिलते ही चिचोला पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में चिमनी की जर्जर स्थिति, नियमित निरीक्षण की कमी और सुरक्षा मानकों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हादसे के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस समय मजदूरों की संख्या कुछ और अधिक होती, तो जानमाल का नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था। यह घटना औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही को उजागर करती है। अब बड़ा सवाल यही है कि इस मौत को सिर्फ एक हादसा मानकर छोड़ दिया जाएगा, या फिर जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button