छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

वन मंत्री केदार कश्यप की माता का निधन, गृहग्राम में होगा अंतिम संस्कार

वन मंत्री केदार कश्यप की माता का निधन, गृहग्राम में होगा अंतिम संस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप की माता मानकी देवी कश्यप का रविवार को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और उनका इलाज अस्पताल में जारी था। उपचार के दौरान ही उन्होंने अंतिम सांस ली।

मंत्री केदार कश्यप ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी माता के निधन की सूचना साझा की। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने भावुक संदेश लिखते हुए बताया कि उनकी पूज्य माताजी अब इस संसार में नहीं रहीं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दोपहर 3:30 बजे तक गृहग्राम भानपुरी फरसागुड़ा स्थित निवास पर अंतिम दर्शन किए जा सकेंगे।

परिजनों के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे बस्तर जिले के गृहग्राम भानपुरी फरसागुड़ा में मानकी देवी कश्यप का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दुखद समाचार के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और कई जनप्रतिनिधि व परिचित परिवार को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button