Uncategorized

सतर्कता से टली बड़ी वारदात : नक्सलियों की साजिश नाकाम, जंगल से मोर्टार-बम बारूद का जखीरा बरामद,

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सर्चिंग अभियान पर निकली संयुक्त फोर्स ने जंगल में छिपाकर रखे गए माओवादियों के हथियार और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि नक्सली इन घातक हथियारों का इस्तेमाल जवानों को निशाना बनाने के लिए करने की तैयारी में थे, लेकिन समय रहते फोर्स की सतर्कता से उनकी साजिश नाकाम हो गई।

ई-30, एसटीएफ, 207 कोबरा, 16वीं बटालियन सीएएफ और 65वीं बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम मैनपुर थाना क्षेत्र के दडईपानी पहाड़ी इलाके में रुटीन सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान जवानों को जंगल में संदिग्ध गतिविधि का संकेत मिला। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें माओवादियों का डंप हथियार सामने आया।

तलाशी के दौरान जंगल से कंट्री मेड मोर्टार, भरमार बंदूक, मोर्टार सेल, डेटोनेटर, तीर बम और बड़ी मात्रा में बारूद बरामद किया गया। बरामद हथियारों की प्रकृति को देखते हुए माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों को समय रहते विफल कर दिया है। उन्होंने कहा कि यदि ये हथियार नक्सलियों के हाथों में रहते, तो किसी बड़े हमले की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था। फिलहाल इलाके में सर्चिंग और इंटेलिजेंस ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है और एक संभावित बड़ी घटना टल गई है।

Related Articles

Back to top button