नौकरी

CG News : उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला परिचारक भर्ती के बाद विभिन्न पदों की भर्ती प्रक्रिया तेज

रायपुर : राज्य के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न चतुर्थ श्रेणी पदों पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया निर्धारित नियमों एवं दिशा-निर्देशों के तहत प्रगति पर है। विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 880 पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में विज्ञापन जारी किया गया था। इन पदों में प्रयोगशाला परिचारक के 430, भृत्य के 210, चौकीदार के 210 तथा स्वीपर के 30 पद शामिल हैं। इन सभी पदों पर पारदर्शी एवं व्यवस्थित प्रक्रिया के माध्यम से भर्ती की जा रही है।

प्रयोगशाला परिचारक के 430 पदों के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा भर्ती परीक्षा का आयोजन पहले ही किया जा चुका है। परीक्षा के उपरांत अभ्यर्थियों की अनंतिम सूची (प्रोविजनल मेरिट लिस्ट) भी जारी कर दी गई है। वर्तमान में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया संचालनालय स्तर पर तेजी से की जा रही है, ताकि शीघ्र ही अंतिम चयन सूची जारी की जा सके और नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

वहीं, अन्य पदों भृत्य, चौकीदार एवं स्वीपर पर सीधी भर्ती हेतु परीक्षा आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी भी छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को सौंपी गई है। विभाग द्वारा इन पदों के लिए प्राप्त सभी आवेदनों का त्रुटिरहित डिजिटल डाटा व्यापमं को उपलब्ध कराने की सहमति पहले ही प्राप्त कर ली गई थी। इसके तहत सभी आवेदनों का डाटा सफलतापूर्वक छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल को हस्तांतरित कर दिया गया है।

उच्च शिक्षा विभाग ने परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम, परीक्षा प्रारूप, अंक वितरण एवं अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश पहले ही व्यापमं को उपलब्ध करा दिए हैं। साथ ही इन जानकारियों से अभ्यर्थियों को भी समय-समय पर अवगत कराया गया है, ताकि वे परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकें। इन्हीं दिशा-निर्देशों के आधार पर व्यापमं द्वारा आगामी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी की जा रही है।

इन पदों से संबंधित भर्ती परीक्षा की तिथि, प्रवेश पत्र जारी करने की जानकारी, परीक्षा केंद्र एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा नियत समय पर जारी की जाएंगी। इसके अतिरिक्त उच्च शिक्षा विभाग भी अपनी सूचना पटल, आधिकारिक माध्यमों एवं अन्य संचार साधनों के माध्यम से अभ्यर्थियों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराएगा।

विभाग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल विभाग अथवा व्यापमं द्वारा जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही विश्वास करें।

Related Articles

Back to top button