छत्तीसगढ़

पैरागॉन इंटरनेशनल न्यूज़ की अनूठी पहल ‘365 डेज़– ए डिफरेंट ओपिनियन’ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार आदिल अहमद अशरफी

रायपुर: पैरागॉन इंटरनेशनल न्यूज़ ने पारंपरिक पत्रकारिता की सीमाओं से आगे बढ़ते हुए एक नई और प्रभावशाली पहल की शुरुआत की है। ‘365 डेज़– ए डिफरेंट ओपिनियन’ नामक इस विशेष श्रृंखला का उद्देश्य है – हर दिन, पूरे वर्ष, खबरों को केवल प्रस्तुत करना नहीं बल्कि उन्हें एक नए, तथ्यपरक और विचारोत्तेजक दृष्टिकोण के साथ सामने रखना।

इस महत्वाकांक्षी श्रृंखला की ज़िम्मेदारी वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत प्रतिनिधि आदिल अहमद अशरफ़ी को सौंपी गई है। अपनी जमीनी रिपोर्टिंग, तथ्यों की गहरी समझ और बेबाक विश्लेषण के लिए पहचाने जाने वाले आदिल अशरफ़ी उन मुद्दों को सामने लाने के लिए जाने जाते हैं, जो अक्सर मुख्यधारा की सुर्खियों से बाहर रह जाते हैं।

‘365 डेज़– ए डिफरेंट ओपिनियन’ के माध्यम से आदिल अशरफ़ी भारत और अफ्रीका सहित देश-दुनिया से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक और समसामयिक विषयों पर रोज़ एक नया नजरिया प्रस्तुत करेंगे। यह श्रृंखला किसी राय को थोपने के बजाय दर्शकों और पाठकों को सोचने, सवाल करने और तथ्यों के आधार पर अपनी समझ विकसित करने के लिए प्रेरित करेगी।

पैरागॉन इंटरनेशनल न्यूज़ स्वयं को सिर्फ एक न्यूज़ प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि अफ्रीका की सच्चाई, नवाचार और डिजिटल बदलाव की सशक्त आवाज़ मानता है। बोत्सवाना से शुरू हुई यह संस्था आज अफ्रीका की सबसे भरोसेमंद और स्वतंत्र फैक्ट-चेकिंग एजेंसियों में शुमार है, जिसकी बुनियाद पारदर्शिता, ईमानदारी और जवाबदेही पर टिकी है।

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस के प्रभावी उपयोग से पैरागॉन इंटरनेशनल न्यूज़ ने डेटा-आधारित रिपोर्टिंग और अफ्रीकी स्टोरीटेलिंग को नई दिशा दी है। मुख्य संपादक पाको डायसन रामासुकुजाने के नेतृत्व में यह मंच हाशिये पर खड़े समुदायों की आवाज़ को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है।

आदिल अहमद अशरफ़ी के संचालन में ‘365 डेज़– ए डिफरेंट ओपिनियन’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जिम्मेदार, साहसी और भविष्यगामी पत्रकारिता की घोषणा है— जहाँ सच, तकनीक और दृष्टि एक साथ आगे बढ़ते हैं।

Related Articles

Back to top button