छत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुटि्टयां रद्द, अब प्रतिदिन होगा कोरोना टीकाकरण

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी हैं, बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुटि्टयां निरस्त करने के निर्देश दिये हैं। वहीँ एक अन्य आदेश में अब प्रतिदिन कोरोना टीकाकरण करने को कहा गया है।

बता दें, मिली जानकारी के अनुसार अब रविवार और राजपत्रित अवकाश के दिन भी टीकाकरण केंद्र खुले रहेंगे। ताकि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लग सके।

स्वास्थ्य सेवाओं के संचालक ने गुरुवार देर शाम एक आदेश जारी कर सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के अवकाश निरस्त करने का निर्देश दिया है। कहा गया है, सभी अधिकारी कर्मचारी अपने मुख्यालय में रहकर काम करेंगे।

अगर किसी व्यक्ति को विशेष परिस्थिति में अवकाश की जरूरत हो या उसको मुख्यालय छोड़ना अनिवार्य लग रहा हो तो कलेक्टर की अनुमति के बाद ही ऐसा किया जा सकेगा। विभागाध्यक्ष कार्यालय से संबंधित होने पर संचालक को प्रस्ताव भेजना होगा। बता दें, ऐसे आदेश मार्च 2020 में भी जारी किए गए थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button