कोरोना केस बढ़ते ही Google ने लगाया मास्क, दिया ये मैसेज
द गुप्तचर डेस्क| कोरोनावायरस (Coronavirus) का खतरा अभी थमा नहीं है. हालांकि इसकी वैक्सीन जरूर आ गई है, लेकिन ये जानलेवा वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनिया को जकड़ लिया है. ऐसे में दुनियाभर की तमाम सरकारें भी लोगों को जागरूक करने की तमाम कोशिशें कर रही हैं. इसी कड़ी में गूगल ने मंगलवार को ‘मास्क लगाओ, जिंदगी बचाओ’ डूडल को री-लॉन्च किया.
नए कोरोनावायरस स्ट्रेन से दुनिया भर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई है. ऐसे में गूगल ने डूडल (Google Doodle) के जरिए फेस मास्क पहनने, हाथ धोने और सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने के बारे में जागरूकता फैलाने की कोशिश की है. ऐसा ही डूडल गूगल ने अगस्त 2020 में जारी किया था.
अब आठ महीने बाद, इस डूडल को फिर से अपडेट किया गया है, जिसमें Google के सभी अक्षरों के बीच दूरी दिखाई गयी है. इस एनिमेटेड डूडल पर क्लिक करने पर एक पेज खुलता है, जो कोविड-19 के लक्षणों, रोकथाम और इलाज के बारे में बताता है.
इसी के साथ ही गूगल ने कुछ समय पहले अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए मैसेज दिया था, ‘मास्क पहनें और जीवन बचाएं.’ लोगों को Google का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोगों को जागरूकता फैलाने का गूगल का ये तरीका खूब भाया.
लोग ना सिर्फ इस अवेयरनेस वीडियो को पसंद कर रहे हैं बल्कि इस पर तरह-तरह के कमेंट और रिएक्शन भी दे रहे हैं. गूगल लगातार डूडल और कई तरीकों से लोगों को कोरोना महामारी के बारे में जागरूक करने की कोशिश करता रहता है.