छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बीच संचालित बस सेवाओं पर 15 अप्रैल तक रोक लगा दी गई है। जिसके बाद ना तो अब छत्तीसगढ़ की कोई बस मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी और ना ही मध्य प्रदेश की कोई बस छत्तीसगढ़ में अगले 8 दिन प्रवेश करेंगी। अपर परिवहन आयुक्त ग्वालियर ने उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश प्रदेश के कई शहर जैसे जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, उमरिया, शहडोल, कटनी, रीवा, सतना, सिंगरौली आदि जिलों से लगभग 100 बसें रोज संचालित होती हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ के रायपुर बिलासपुर ,दुर्ग, कोरबा ,भिलाई के लिए बसों का संचालन होता है दोनों राज्यों के बीच लगभग आठ से दस हजार लोग यात्रा करते हैं। बता दें कि महाराष्ट्र से पहले ही बस सेवाओं पर लग चुकी है, अब 15 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ के लिए भी बसों का संचालन नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों के कारण लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ बढ़ रहे हैं। 6 अप्रैल को प्रदेश भर में कोरोना के कुल 9 हजार 921 केस सामने आए थे। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की संख्या 52 हजार 445 पर पहुंच गई है। वहीं मध्यप्रदेश में कुल 3 हजार 722 केस सामने आए हैं। मध्यप्रदेश में कुल एक्टिव केस 24 हजार 155 है।
Back to top button