Uncategorized
ज्ञान की बात: रात में क्यों चमकते हैं जुगनू, क्या है इसके पीछे की वजह?
जुगनू (Firefly)के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। आपने रात में कई बार अपने आसपास जुगनूओं को चमकते तो देखा ही होगा। जुगनूओं को ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में देखा जा सकता है। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की वजह मालूम है की आखिर जुगनू रात में ही क्यों चमकते हैं और इनके चमकने के पीछे की वजह क्या है? दरअसल जुगनू के चमकने के पीछे उनकी मुख्य वजह होती है मादा जुगनूओं को आकर्षित करना और अपने लिए भोजन तलाश करना।
क्यों चमकते हैं जुगनू?
सबसे पहले जुगनू(Firefly) की खोज 1667 में वैज्ञानिक रॉबर्ट बॉयल(Robert Boyle) ने की थी। पहले यह माना जाता था कि जुगनुओं(Firefly) के शरीर में फास्फोरस (phosphorus) होता है, जिसकी वजह से ये चमकते हैं। लेकिन 1794 में इटली के वैज्ञानिकों ने सिद्ध किया कि जुगनू की चमक फास्फोरस(phosphorus) से नहीं, बल्कि ल्युसिफेरेस (Luciferes) नामक प्रोटीन(protein) के कारण होता है।
इसे भी पढ़ें: गुप्तचर ब्रेकिंग: बीजापुर में सुरक्षबलो और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर