IPL2021: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन नए खिलाडियों के साथ मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें
नई दिल्ली| आईपीएल 2021 के चौथे मुकाबले में सोमवार को केेएल राहुल और संजू सैमसन आमने-सामने होंगे। राहुल जहां पंजाब किंग्स की अगुवाई करेंगे तो वहीं संजू के हाथों में राजस्थान रॉयल्स की कमान होगी।
दोनों ही टीमों ने इस बार नीलामी में खूब पैसे लुटाये और कई नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। दोनों के पास ही विकल्प मौजूद हैं, लेकिन यही उनके लिए सिरदर्दी भी है। ऐसे में पंजाब और राजस्थान की कोशिश होगी कि वह अपने पहले मुकाबले में एक बढ़िया टीम संयोजन के साथ उतरे।
राजस्थान की बात करें तो टीम में इस बार स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं खेल रहे हैं। वहीं संजू सैमसन पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे। टीम को जोस बटलर और बेन स्टोक्स से ज्यादा उम्मीदें होंगी।
यही नहीं उसे अपने सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मोरिस से भी बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। टीम के लिए गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ बल्लेबाजी में मध्यक्रम पर बेहतरीन संयोजन की जरूरत होगी।
वहीँ पंजाब की बात करें तो पंजाब के पास विस्फोटक बल्लेबाजों का पूरा जखीरा मौजूद है। टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण को भी इस बार मजबूत करने की कोशिश की है।
बल्लेबाजी में भी उसके पास कई विकल्प मौजूद हैं। पंजाब की टीम में कई विदेशी खिलाड़ियों का विकल्प है, ऐसे में उसके लिए विदेशी कोटे से सिर्फ खिलाड़ियों को चुनना आसान नहीं होगा।
इन खिलाडियों के साथ उतर सकती हैं दोनों टीमें
राजस्थान टीम की संभावित खिलाडी: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल तेवतिया, शिवम दुबे, क्रिस मौरिस, श्रेयस गोपाल, मुस्ताफिजुर रहमान, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया
पंजाब टीम की संभावित खिलाडी: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, झाय रिचर्डसन