IPL2021: ऋषभ पंत को रन आउट कर रियान पराग ने किया बीहू डांस, वीडियो देख फैन्स हुए खुशी से गद-गद
नई दिल्ली। आईपीएल में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर कुल 147 रन बनाए।
राजस्थान के खिलाफ दिल्ली की तरफ से सबसे अधिक 51 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऋशभ पंत को रियान पराग ने रन आउट कर पवेलियन की तरफ भेजा। इसके बाद पराग ने अपने अंदाज में बिहु डांस कर जश्न मनाया अब उनका डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
आईपीएल ने भी अपने टि्वटर हैंडल से इस डांस का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है. 13वें ओवर में रियान पराग की चौथी गेंद को पंत ने लेग साइड की ओर धकेला था और रन के लिए दौड़ पड़े।
लेकिन वह दौड़ पड़े इस बीच पराग ने तेजी से बॉल की ओर दौड़कर फील्डिंग की और पंत को रनआउट कर दिया. पंत को आउट करने के बाद पराग बिहु डांस कर मैदान में जश्न बनाने लगे।
यहां देखिए वीडियो
रियान पराग ने मनाया शानदार जश्न
पराग के अंदाज की दीवानी हुई जनता
दिल्ली के कप्तान पंत सेट नजर आ रहे थे, जिन्होंने 32 बॉल में 51 रन की पारी खेली थी। हालांकि अंपायर ने इसे तीसरे अंपायर के पास भेजा था और जब टीवी कैमरे में साफ हो गया कि पंत रन आउट हो चुके हैं।
इसके बाद उन्होंने बीहू डांस कर इस विकेट का जश्न मनाया। अब उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब रियान ने बीहू डांस कर अपनी खुशी का जश्न मनाया हो।
इससे पहले पिछले सीजन उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 बॉल में 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर भी बीहू डांस कर जीत का जश्न मनाया था। बीहू असम का लोक नृत्य है और रियान पराग भी घरेलू क्रिकेट में असम से ही खेलते हैं।
रियान पराग सीमित ओवर के क्रिकेट में शानदार खेल दिखाने के लिए जाने जाते हैं। रियान शानदार बल्लेबाजी के साथ कमाल के फील्डर भी है, वहीं जरूरत पड़ने पर वो गेंदबाजी भी कर लेते हैं।