बिलासपुर। सोशल मीडिया में 26/11 को हुआ हमला फिर से होने की धमकी भरा पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाली पुलिस के अनुसार सोशल मीडिया में करबला निवासी हैदर अली ने मुंबई में 26/11 को हुए आतंकी हमले की तस्वीरें अपलोड कर उक्त घटना को फिर से होने का दावा किया था। इसकी शिकायत आईजी दिपांशु काबरा से की गई थी।
शिकायत पर आईजी ने आरोपी को पकड़ऩे और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कोतवाली पुलिस ने आरोपी हैदर अली को शुक्रवार की शाम को पकड़ा था, लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की थी। देश विरोधी पोस्ट की जानकारी मिलने पर युवकों की भीड़ शनिवार की सुबह कोतवाली पहुंची और हैदर के खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। कोतवाली टीआई कलीम खान ने युवकों की मांगों को दरकिनार कर कोर्ट की शरण में जाने की नसीहत दी। बाद में पुलिस ने आरोपी हैदर के खिलाफ धारा 504,505 (2) के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।