छत्तीसगढ़

बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से किसानो के खेत में दरार, बर्बाद होने के कगार पर किसान

सिर्रीखुर्द| बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज से किसानो के फसल मरने लगा है| किसानों ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी के रवैए से किसान बहुत ही ज्यादा परेशान हैं| किसान अपने फसल बचाने में असफल नजर आ रहे हैं|

किसान साहूकारी कर्ज लेकर खाद,दवाई, मताई, से लेकर ट्यूबवेल पर खर्च कर चुके हैं जबकि फसल अभी निकलें ही है और अभी पानी की अत्यंत आवश्यकता है| इसी समय बिजली कटौती से फसल मरने के लगा है|

किसानों की हालत अत्यंत दयनीय हो गया है किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है| किसानों की सुध लेने वाले कोई नहीं, भगवान भरोसे जी रहे हैं| किसान एक तरफ राज्य सरकार के द्वारा सरप्लस बिजली के ढिंढोरा पीट रहे हैं जबकि दूसरे तरफ किसान लो वोल्टेज एवं बिजली कटौती से परेशान हैं|

ग्राम सिर्रीखुर्द में ट्यूबवेल लो वोल्टेज की वजह से पानी तो दूर स्टाट तक नहीं हो रहा है| इधर-उधर करके जैसे तैसे फसल को बचाने की लाख कोशिश करने की जा रही हैं लेकिन सुबह-शाम बिजली गुल होने से किसानों की फसल मरने की स्थिति में है|

अगर यही स्थिति रहा तो कभी भी फसल मर सकता है| वर्तमान में करोना जैसे महामारी से किसानो की हालत बहुत ज्यादा गंभीर है, ऐसे समय में अगर बिजली कटौती की समस्या दूर नहीं होता है तो किसान बर्बाद हो जायेंगे|

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button