लोन वर्राटू अभियान: दंतेवाड़ा में 5 इनामी समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा . पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर रविवार को 5 इनामी समेत 12 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्य धारा से जुडऩे की इच्छा जताते हुए दंतेवाड़ा एसपी ऑफिस में समर्पण कर दिया। इस मौके पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी राजेंद्र जयसवाल, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना , जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी भी मौजूद थे। समर्पण करने वालों में 2 लाख का इनामी व प्लाटून नंबर 26 का सदस्य चांदूराम सेठिया 1 लाख का इनामी व आमदई एरिया कमेटी सदस्य लखमू 1 लाख का इनामी व प्लाटून नं 16 का सप्लायर सुनील 1 लाख का इनामी व प्लाटून नं 16 का सप्लायर मानू मंडावी 1 लाख का इनामी व जनमिलिशिया कमांडर मैतूराम बारसा के अलावा अमित कवासी, कवासी जोगा, रामसिंह कड़ती, आयतूराम अशोक मंडावी, हुंगा कश्यप , रमेश कुमार मरकाम शामिल हैं।
इनमें से 2 लाख का इनामी नक्सली चांदूराम वर्ष 2008 में भूसारास चिंगावरम के पास यात्री बस को विस्फोट से उड़ाने की वारदात, वर्ष 2009-10 में दूधीरास की पहाड़ी में पुलिस जवानो पर फायरिंग, 1 सीआरपीएफ जवान की हत्या व 2 जवानों को घायल कर हथियार लूटने की वारदात में शामिल था। हुंगा कश्यप 2007 में गंगालूर कैंप पर हमला वर्ष 2008 में मुरकीनार कैंप पर हमले की वारदात में शामिल था। अमित कवासी वर्ष 2015 में पालनार साप्ताहिक बाजार में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बीके मलिक पर जानलेवा हमला कर हथियार लूटने व वर्ष 2018 में नीलावाया पटेलपारा में एंबुश लगाकर पत्रकार समेत 4 जवानों की हत्या की वारदात में शामिल था। रविवार को एसपी दफ्तर में हुए सरेंडर के दौरान इस मौके पर एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, एएसपी राजेंद्र जयसवाल, एसडीओपी चंद्रकांत गवर्ना, जिला पंचायत अध्यक्ष तूलिका कर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी भी मौजूद थे।