गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया आदेश, 10वीं की परीक्षाएँ रद्द… वहीँ 12वीं की परीक्षा स्थगित
रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी हैं, इसी बीच छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जारी कर बताया कि प्रदेश में 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी गईं हैं, वहीँ ने 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी है।आपको बता दें, 12वीं की परीक्षाएं 3 मई से होने वाली थी।
इसे भी पढ़ें:
https://theguptchar.com/big-news-22-patients-suffer-painful-death-due-to-oxygen-leaks-in-hospital/
बता दें, प्रदेश में 10वीं केचार लाख 61 हजार और 12वीं के दो लाख 86 हजार परीक्षार्थी हैं| छत्तीसगढ़ सरकार ने दसवीं बोर्ड की परीक्षा को रद्द कर दी है और 12वीं बोर्ड की परीक्षा आगामी आदेश तक स्थगित कर दी है।
इसे भी पढ़ें:
https://theguptchar.com/good-news-vaccination-registrations-for-those-over-18-years-of-age-will-start-from-may-1-vaccines/
दरअसल, CBSE बोर्ड की तर्ज पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं बोर्ड परीक्षा नहीं ली जाएगी साथ ही परीक्षार्थियों को दिए गए ऑनलाइन असेसमेंट के आधार पर विषय वार अंक देकर छात्र और छात्राओं को पास किया जाएगा|