भारत

ट्रेन ने मारा वाहनों को टक्‍कर, 5 की मौत अन्य घायल.. मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

शाहजहांपुर| मामला यूपी के शाहजहांपुर जिले का हैं जहाँ आज तड़के एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई हैं| दरअसल रेलवे क्रॉसिंग फाटक खुला होने के कारण वहां से निकल रहे कई वाहनों को ट्रेन ने टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में एक 5 लोगों की मौत हुई हैं, हालाँकि रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने का सिग्नल मिला था या नहीं, इसकी पुष्टि नही हुई हैं| पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई के अनुसार, चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन जब मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के आगे पहुंची तभी क्रॉसिंग पर कई वाहनों को उसने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया की दुर्घटना के दौरान रेलवे फाटक खुला हुआ था वाहनों को टक्‍कर मारने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि एक अन्‍य शख्‍स घायल हो गया जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं’|

घटना की वजह अभी साफ नही

बता दें की ट्रेन ने दो ट्रक, एक कार और एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई|’ आखिर यह घटना किस तरह हुई’ इसकी पुष्टि अभी तक नही हुई हैं| फिलहाल जाँच जारी हैं|

मुख्यमंत्री ने किया सहायता राशि देने का ऐलान

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button