आस्थाभारतमेडिकल

कोरोना मरीजों की मदद के लिए इस गुरुद्वारे में लगा ‘ऑक्सीजन लंगर’… मरीजों को मुफ्त में मिल रही ऑक्सीजन

गाज़ियाबाद। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बड़ी परेशानी बनी हुई है। ऐसे में ऑक्सीजन सिलिंडर न मिलने से दम तोड़ते मरीजों के बीच गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे ने अनूठी पहल शुरू की है‌। गुरुद्वारा संचालकों ने गुरुद्वारे में ही ऑक्‍सीजन लंगर शुरू किया है। लंगर में कोरोना मरीजों को ऑन रोड ऑक्‍सीजन दी जा रही है। इंदिरापुरम गुरुद्वारे की टीम कोरोना जांच से लेकर मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है। ऐसे में लंगर सेवा कई लोगों को जिंदगी दे रही है।

गुरुद्वारे में मुफ्त में लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही है। यह सेवा गुरुवार रात से शुरू की गई थी। गुरुद्वारे की इस सेवा से लोग बेहद खुश हैं। ये टीम अपने स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर रही है।

गुरुद्वारा संचालकों का कहना है कि प्रशासन इसमें मदद करे साथ ही ऑक्‍सीजन की सप्‍लाई लगातार दिलवाना सुनिश्चित करें। गुरुद्वारे में गाड़ि‍यों से आने वाले मरीजों को वाहन के अंदर ही ऑक्‍सीजन दी जा रही है। लंगर में किसी तरह की कागजी औपचारिकता की आवश्‍यकता नहीं है। इस वजह से मरीजों को गुरुद्वारे पहुंचते ही ऑक्‍सीजन आसानी से मिल रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button