गाज़ियाबाद। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन की किल्लत बड़ी परेशानी बनी हुई है। ऐसे में ऑक्सीजन सिलिंडर न मिलने से दम तोड़ते मरीजों के बीच गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे ने अनूठी पहल शुरू की है। गुरुद्वारा संचालकों ने गुरुद्वारे में ही ऑक्सीजन लंगर शुरू किया है। लंगर में कोरोना मरीजों को ऑन रोड ऑक्सीजन दी जा रही है। इंदिरापुरम गुरुद्वारे की टीम कोरोना जांच से लेकर मुफ्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने में जुटी हुई है। ऐसे में लंगर सेवा कई लोगों को जिंदगी दे रही है।
गुरुद्वारे में मुफ्त में लोगों को ऑक्सीजन दी जा रही है। यह सेवा गुरुवार रात से शुरू की गई थी। गुरुद्वारे की इस सेवा से लोग बेहद खुश हैं। ये टीम अपने स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम कर रही है।
उत्तर प्रदेशः गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा कोरोना के मरीज़ों के लिए ऑक्सीजन लंगर चला रहा है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया, “हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं।” #COVID19 pic.twitter.com/cQsmnyhcLA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2021