सूअर मारने के लिए लगाए जाल में फंसकर युवक की मौत, गाँव में पसरा मातम… ग्रामीणों ने की ठोस कार्यवाही की मांग
गरियाबंद। गरियाबंद में सूअर मारने के लिए फसाए गए करंट में एक युवक के फंसने से मौत हो गई।मामला पांडुका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी का है जहां बीती रात लगभग 7 बजे ये हादसा हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक युवक अपने दोस्तों के साथ खेत गया था एवं उसी खेत के आसपास ग्राम कपसीडीही के जंगलों में ग्रामीणों ने जंगली सूअर को फसाने के लिए करंट लगाकर जाल लगाया था जिसमें धारा प्रवाहित हो रही थी।
युवक को जाल के बारे में जानकारी नहीं थी और युवक इसकी चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम नूतन लाल साहू हैं। इस घटना को लेकर गांव में भारी आक्रोश है।
मामले की जानकारी सुबह मृतक के परिजनों को दी गई जिन दोस्तों के साथ वह खेत गया था रात भर उसके दोस्त बाहर वहीं थे। फिलहाल पांडुका पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजीम भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिवार को सौंप दिया गया। मामले को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है बता दें ग्रामीणों ने जाल फसाने वाले के खिलाफ मामला दर्ज करने हेतु पुलिस से मांग की है। मामले को लेकर पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।