छत्तीसगढ़

जिले में अब मितानिनों के माध्यम से मिलेगा कोरोना प्रभावित और प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को दवाई

गरियाबंद। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और शासन के दिशा निर्देश के अनुरूप मितानिनों के माध्यम से अब पारा मुहल्ला में भी दवाई मिल सकेगी। कोरोना से प्रभावित और प्रारंभिक लक्षण वालों को आसानी से दवाई  मिल सकेगी|
कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर के निर्देशन में जिले के कुल 2361 मितानिन को 20 कोरोनावायरस का किट दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद विकासखंड में 463 मितानीन, फिंगेशश्वर में 413, छुरा में 505, मैनपुर में 552 और देवभोग में 428 मितानीन है।
इन सभी मितानिनो  को दवाई किट का वितरण किया गया है। अब ये गांव में ही दवाई का वितरण कर  बढ़ते संक्रमण को रोकने का काम करेंगे। इसके अलावा कलेक्टर क्षीरसागर के निर्देश पर ग्राम पंचायतों में भी कोरोना किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
इस कीट में ऑक्सीमीटर सहित सेनीटाइजर भी शामिल है। छुरा और फिंगेश्वर विकाशखण्ड में यह ब्यवस्था कर दी गयी है। इससे दवाई के लिए भटकने वाले और इंतजार करने वालों को उनके घर और पंचायत में ही आसानी से दवाई मिल पाएगी।
मितानीनों को राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित दवाईयों में टेबलेट आइवरमेक्टिन12 एमजी, टैबलेट डॉक्सीसाइक्लिन 100 एमजी, टेबलेट पेरासिटामोल  650 एमजी, टैबलेट विटामिन सी 500 एमजी और टैबलेट जिंक 50 एमजी का किट दिया गया है।
साथ ही लक्षणात्मक व्यक्तियों को प्रतिदिन 3 से 4 लीटर गुनगुना पानी पीने, दिन में तीन बार भाप लेने, आठ घंटे सोने, 45 मिनट व्यायाम या टहलने तथा ऑक्सीजन सैचुरेशन की नियमित निगरानी एवं 94 प्रतिशत से कम होने अथवा सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल संबंधित चिकित्सक अथवा होम आइसोलेशन कन्ट्रोल रूम में जानकारी देने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button