छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: शराब की होम डिलीवरी पर BJP ने कांग्रेस को घेरा, अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे मगर चिंता शराबियों की है- रमन सिंह

रायपुर। राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में शराब की होम डिलीवरी होगी। जिसके बाद अब विपक्ष सरकार के ऊपर हमलावर हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के आबकारी विभाग ने तय किया है कि सोमवार से घरों शराब की होम डिलीवरी शुरू हो जाएगी। लोग ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे। इस फैसले के बाद भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधा।

इसे भी पढ़ें: Mother’s Day 2021: आज है मदर्स डे, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने इस मामले में कहा है कि सरकार को शाबासी दीजिए! कोरोना संकट में यह देश की पहली सरकार है जो शराब की होम डिलीवरी करेगी। आपके घर राशन, दवाई और वैक्सीन पहुंचे या नहीं लेकिन यह शराब जरूर पहुंचाएंगे। सोचिए! अस्पतालों में मरीज दम तोड़ रहे हैं लेकिन इस सरकार को बस शराबियों की चिंता है।

इसे भी पढ़ें: वीडियो: रीति रिवाज़ से हुई मेंढक-मेंढकी की शादी, जानिए क्यों ये लोग निभाते हैं यह रस्म

पूरा प्रदेश कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है। जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है जरूरी सामग्रियों के अलावा अन्य सभी चीजों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जिसके चलते शराब की दुकानें भी बंद है। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने बताया कि प्रदेश में सैनिटाइजर पीने और जहरीली शराब पीने की वजह से कुछ लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों में फैला कोरोना संक्रमण, 25 लाख की इनामी सुजाता भी संक्रमित, पुलिस ने दी यह समझाइश

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button