Uncategorized

वीडियो: रीति रिवाज़ से हुई मेंढक-मेंढकी की शादी, जानिए क्यों ये लोग निभाते हैं यह रस्म

त्रिपुरा में लोगों ने बारिश के देवता यानी इंद्र को खुश करने के लिए गाजे-बाजे के साथ मेढकों(Frogs) की शादी आयोजित की। यहां का सालों पुराना रिवाज है। यहां मानसून की शुरुआत से पहले उत्तरपूर्वी इलाकों में मेढकों(Frogs) की शादी कराई जाती है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: मदिरा पहुंचेगी आपके द्वार, आबकारी मंत्री का ऐलान, प्रदेश में होगी शराब की होम डिलीवरी

मेंढकों(Frogs) की शादी पूरी तरह से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार की गई, जिसमें दोनों को दूल्हा और दुल्हन की तरह सजाया गया था। तालाब या नदी में स्नान करने से लेकर नई पोशाकों, मालाओं के आदान-प्रदान और सिंदूर लगाने तक सभी रस्मों को निभा करके मेंढकों(Frogs) की शादी कराई गई।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: नक्सलियों में फैला कोरोना संक्रमण, 25 लाख की इनामी सुजाता भी संक्रमित, पुलिस ने दी यह समझाइश

न्यूज एजेंसी ANI की ओर से शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं मेंढकों(Frogs) को शादी करा रही हैं। महिलाएं मेंढक से मेंढकी की मांग (सिंदूर लगाना) भरवाती हैं। वहां मौजूद लोग इसकी खुशियां मना रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Mother’s Day 2021: आज है मदर्स डे, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

आयोजनकर्ताओं का मानना है कि वर्षा के देवता प्रसन्न हों, अच्छी बारिश आए इसलिए मिट्टी का एक मेंढक और एक मेंढकी बनाकर उनकी शादी में कराई गई। मेंढक-मेंढकी की शादी कराने से वर्षा के देवता प्रसन्न होंगे, जिससे यहां जल्दी ही बारिश होगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button