Uncategorized

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘झुमका आइलैंड’ का किया लोकार्पण, टूरिज्म की वेबसाइट को किया लांच

CM Bhupesh Baghel Koriya Visit: 
कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत कोरिया जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान CM बघेल ने ‘झुमका आइलैंड’ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोट राइड कर झुमका जलाशय के बीचों बीच झुमका आईलैंड पर पहुंचे। इसके साथ ही आइलैंड पर ‘आई लव कोरिया’ के लोगो का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झुमका आइलैंड से कोरिया टूरिज्म की वेबसाइट को भी लांच किया।
 मुख्यमंत्री का बच्चों के प्रति प्रेम
इस भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां भी गए वहां बच्चों के साथ एकरंग हो गए। चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हों या जनचौपाल, हर जगह बच्चे भी अपने बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाकर उनके साथ बात करने और सेल्फी लेने को लालायित रहते हैं।
READ MORE: Education News:छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की 10वीं-12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर जगह न केवल बच्चों की भोली फरमाइशों को पूरा करते हैं, अपितु बच्चों के साथ उनके खेल और शरारतों में भी शामिल होते हैं। आज पोंड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ ऐसा ही नजर आया।
इस दौरान मुख्यमंत्री स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने गए थे। लेकिन वहां उन्होंने परिचायिका कक्ष में स्टाफ नर्स उनिता सिंह की गोद मे बच्ची गरिमा को देखा। नन्हीं गरिमा को देख मुख्यमंत्री उसके पास पहुंचे और गरिमा को गोद में उठा लिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्ची को खूब प्यार से दुलार किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनिता से पूछा कि बच्ची कितने महीने की है। उनिता ने उन्हें बताया कि गरिमा अभी 7 महीने की है। देखा जाता है कि बच्चे अपनी माँ की गोद से अलग होने पर रोने लगते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गोदी में नन्हीं गरिमा ऐसे चली गई जैसे किसी अपने ने प्यार से गोद में उठा लिया हो। गरिमा ने जीभ निकाल कर भोली शरारत की। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जीभ आगे कर नन्हीं गरिमा का खूब साथ दिया।
मुख्यमंत्री ने मम्मी की ड्यूटी पर साथ आई नन्ही गरिमा को प्यार करते हुए उससे पूछा- बड़े होकर क्या बनोगी। फिर खुद ही इसका जवाब देते हुए कहा- ये भी डॉक्टर बनेगी ! मुख्यमंत्री के इस बालसुलभ अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया। उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी। मुख्यमंत्री ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनिता को शुभकामनाएं देते हुए बच्ची की देखभाल करते हुए अपने कर्तव्यों पालन करने के लिए उनिता की सराहना की।

Related Articles

Back to top button