गुप्तचर विशेषछत्तीसगढ़बिग ब्रेकिंग

किसानों को खुशखबरी : राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किस्त 21 मई को

रायपुर. कोरोना संक्रमण के बीच राज्य सरकार किसानों को बड़ी राहत देने जा रही है। इस साल भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को चार किस्तों में प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। इसकी पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए 21 मई को दिए जाएंगे।
शुक्रवार को कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की गई है। इस पर अंतिम फैसला राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में होगा।

READ MORE : कोरोना योद्धा : 6 दोस्तों की लग्ज़री कारें बनी एम्बुलेंस, कोविड के मरीजों के एक फोन पर पंहुचा रहे अस्पताल 

बैठक में खरीफ 2021 में राजीव किसान न्याय योजना के दायरे को बढ़ाने को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वर्ष खरीफ सीजन 2021 में राज्य में धान, गन्ना, मक्का की खेती करने वाले किसानों के साथ-साथ दलहन, तिलहन, कोदो-कुटकी, रागी ,रामतिल आदि की खेती करने वाले किसानों को भी इस योजना में लाभान्वित किया जाएगा। उन्हें खरीफ फसलों की खेती के लिए इनपुट सपोर्ट दिए जाने का प्रस्ताव कृषि विभाग द्वारा तैयार किया जाएगा, जिसे शीघ्र ही कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।

READ MORE :  एक घंटे में ही ख़त्म हो गई वैक्सीन, सुबह 7 बजे से लाइनों में लगे थे लोग ,9 बजे शुरू हुआ टीकाकरण

बता दें पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि 21 मई 2020 को ही इस योजना के तहत किसानों को पहली किस्त का भुगतान किया गया था। बैठक में वन एवं जैव विविधता मंत्री मोहम्मद अकबर, शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

READ MORE : वाह नेताजी! BJP विधायक ने खोज निकाली कोरोना की अनोखी दवाई, बताया इस दवाई के पीते ही खत्म हो जाएगा कोरोना

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button