रायपुर । राज्य सरकार की सभी कवायदों के बाद नेशनल स्तर पर प्रदेश की बेटियों को शिक्षित करने में राज्य पिछड़ गया है। बेटियों को शिक्षित करने के मामलें में प्रदेश सरकार देश में 22वें नंबर पर है। अपने प्रदेश की 6 वर्ष से कम 95.4 फीसदी बच्चियों को स्कूल भेजकर केरल देश में नंबर-1 बना है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि नेशनल पोर्टल की रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है। नेशनल आंकड़ो के पीछे स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का कहना है, कि प्रदेश के सभी बच्चे शिक्षित हो सके, इसलिए स्कूल शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लगातार अभियान चला रहे है।
राष्ट्रीय औसत से 1 प्रतिशत पीछे प्रदेश
नेशनल रिपोर्ट से खुलासा हुआ है, कि प्रदेश केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए औसत से भी 1 प्रतिशत पीछे है। शिक्षा देने के मामलें में देश में राष्ट्रीय औसत 68.8 प्रतिशत है। जबकि शिक्षा देने के मामलें में प्रदेश का राष्ट्रीय औसत 67.6 प्रतिशत है। प्रदेश राष्ट्रीय औसत से जो 1 प्रतिशत पीछे चल रहा है।