छत्तीसगढ़ के 6 मेडिकल कॉलेजों में शुरू होंगी ‘इमरजेंसी मेडिकल केयर’ कोर्स
रायपुर| प्रदेश में कोरोना का कहर जारी हैं, लगातार संक्रमितों व मृतकों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी हो रही हैं| कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद किये गए हैं| इस बीच छत्तीसगढ़ में चिकित्सा शिक्षा विभाग ‘इमरजेंसी केयर’ में एक वर्षीय प्रशिक्षण शुरू करने जा रहा है।
Read More: महामारी को भागने के लिए कोरोना को माता मानकर हो रही पूजा, 100-150 महिलाओं ने रखा उपवास
प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में इस पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया 20 मई से शुरू होने जा रही है। विभाग की योजना इसे 13 जून तक पूरा कर लेने की है, ताकि 15 जून से विधिवत प्रशिक्षण शुरू किया जा सके।
ये होंगे एडमिशन के पात्र
Read More: कोरोना वैक्सीन लगवाने के कितने दिन तक नही पीनी चाहिए शराब? जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट्स
चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकंडरी तय किया है। प्रवेश के लिए व्यक्ति को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के साथ 12वीं पास होना जरूरी है। मेरिट का निर्धारण भी 12वीं के अंकों के आधार पर होना है।
जानिए पाठ्यक्रम की फ़ीस
Read More: CG Breaking: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, अब इस जिले में बढ़ाया गया 24 मई तक लॉकडाउन… कलेक्टर ने जारी किया आदेश
बताया गया, इमरजेंसी केयर टेक्निशियन पाठ्यक्रम के लिए 3700 रुपए का शुल्क तय हुआ है। इसमें 1000 रुपया प्रवेश शुल्क है और 2700 रुपया ट्यूशन का। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए केवल 1000 रुपए का प्रवेश शुल्क देना होगा।
इन मेडिकल कॉलेजो में होगी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम
Read More:बेटियों को पढ़ाने में छत्तीसगढ़ देश में 22वें नम्बर पर, 95.4 फीसदी बच्चियों को स्कूल भेजकर केरल पहले नम्बर पर
कोरोना काल में आपातकाल चिकित्सा उपकरणों के संचालन में प्रशिक्षित स्टाफ की कमी महसूस करने के बाद विभाग ने एक वर्ष के प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का प्रस्ताव बनाया था। सरकार ने 4 अप्रैल को रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अम्बिकापुर, रायगढ़ और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इस पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति दे दी।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन
Read More: छत्तीसगढ़ के इन 6 मेडिकल कॉलेजों में शुरू होगा ‘इमरजेंसी मेडिकल केयर’ कोर्स, 20 मई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया… इन छात्रों को मिलेगी विशेष छुट
बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के डीन अलग-अलग विज्ञापन जारी करेंगे। मेडिकल कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन का फाॅर्म डालेंगे। इस फॉर्म को भरकर आवेदक ई-मेल के जरिए अपना आवेदन मेडिकल कॉलेज को भेजेंगे। इसके साथ सामान्य और OBC वर्ग को 500 रुपए का शुल्क और SC-ST वर्ग को 300 रुपए का शुल्क देना होगा।