Uncategorized

कम पैसे लगाकर शानदार कमाई करने का मौका! Amul के साथ शुरू करें अपना बिजनेस, महीने में कमाए 5 लाख रुपए

यदि आप नई नौकरी की खोज कर रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको शुरू कर आप पहले दिन से ही मोटी कमाई कर सकते हैं। डेयरी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी अमूल के साथ बिजनेस करने का अच्छा मौका है अमूल नए साल में भी फ्रेंचाइजी ऑफर कर रही है। छोटे निवेश में हर महीने नियमित कमाई की जा सकती है। अमूल की फ्रेंचाइजी लेना फायदे का सौदा है। इसमें हानि होना ना के बराबर होती है।
READ MORE: हो जाएं सावधान! कोरोना से ठीक होने वालों में अब इस गंभीर बीमारी का खतरा, इन लक्षणों पर दें ध्यान
कैसे लेनी होगी फ्रेंचाइजी
अमूल दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर कर रहा है। पहली अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्‍योस्‍क की फ्रेंचाइजी और दूसरी अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी। अगर आप पहली वाली में निवेश करना चाहते हैं तो 2 लाख रुपए निवेश करने होंगे। वहीं अगर दूसरी फ्रेंचाइजी लेने का सोच रहे हैं तो 5 लाख का निवेश करना होगा। इसमें नॉन रिफंडेबल ब्रांड सिक्‍योरिटी के तौर पर 25 से 50 हजार रुपये देने होंगे।
READ MORE: छत्तीसगढ़ में इस बार 13 जिलों में औसत से कम बारिश, सूखने लगे खेत, धान की फसल पर संकट…
इतना मिलता है कमीशन
अमूल आउटलेट लेने पर कंपनी अमूल प्रोडक्‍ट्स के कम से कम सेलिंग प्राइस यानी एमआरपी पर कमीशन देती है। इसमें एक मिल्‍क पाउच पर 2.5 फीसदी, मिल्‍क प्रोडक्‍ट्स पर 10 फीसदी और आइसक्रीम पर 20 फीसदी कमीशन मिलता है। अमूल आइसक्रीम स्‍कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर रेसिपी बेस्‍ड आइसक्रीम, शेक, पिज्‍जा, सेंडविच, हॉट चॉकेलेट ड्रिंक पर 50 फीसदी कमीशन मिलता है। वहीं, प्री-पैक्‍ड आइसक्रीम पर 20 फीसदी और अमूल प्रोडक्‍ट्स पर कंपनी 10 फीसदी कमीशन देती है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: भाजपा पार्षद ने अपने दोस्त की पत्नि को ही दे डाला सेक्स ऑफर, महिला ने चप्पल से की पिटाई, दोबारा डंडा लेकर पीटने गई तो पार्षद ने दोस्त के साथ मिलकर पीटा
पड़ेगी इतनी जगह की आवश्यकता
अगर आप अमूल आउटलेट लेते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट जगह भी होनी चाहिए। वहीं, अमूल आइसक्रीम पार्लर की फ्रेंचाइजी के लिए कम से कम 300 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए।
READ MORE: गंगा जमुना इलाके में धारा 144 लागू, दिन रात 100 पुलिस वालों की तैनाती, 300 साल पुराने रेडलाइट एरिया में अब नही चलेगा देहव्यापार !
कैसे करें अप्‍लाई
अगर आप फ्रेंचाइजी के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आपको http://retail@amul.coop पर मेल करना होगा। इसके अलावा इस लिंक http://amul.com/m/amul-scooping-parlours  पर जाकर भी जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button