छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ :सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त होगा ‘ब्लैक फंगस’ का इलाज, अब तक मिल चुके हैं 40 से ज्यादा मरीज

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीज व मृतकों के आकड़ों में बढ़ोत्तरी जारी हैं, हालाँकि पिछले दिनों से लगातार दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं| इसी बीच छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस का आगमन भी हो गये हैं| अब तक प्रदेश में ब्लैक फंगस के 40 से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं।

Read More: 15 मई राशिफल: वृश्चिक राशि वाले वाहन चलाते समय रखें सावधानी, मकर राशि वालों को ससुराल से मिल सकता है तनाव… जानिए बाकी राशियों का हाल

आपको बता दें की सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) का फ्री में इलाज होगा। चाहे मरीज बीपीएल हो या एपीएल। वहीँ डॉ. खूबचंद बघेल योजना में यह बीमारी को शामिल किया गया है जिससे मरीज चाहे तो निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा सकता है।

Read More: CG Breaking: छत्तीसगढ़ में 31 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, सरकारी और निजी निर्माण कार्यों के साथ इन चीजों को मिली छुट.. यहाँ जानिए विस्तृत गाइडलाइंस

मिली जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में जांच होगी और सभी 6 सरकारी व प्रस्तावित 3 नए मेडिकल कॉलेजों में मरीजों का इलाज किया जाएगा। सीजीएमएससी को 1000 एंफोटेरेसिन-बी इंजेक्शन खरीदने व सभी मेडिकल कॉलेजों को स्थानीय स्तर पर इंजेक्शन खरीदकर मरीजों को लगाने का अधिकार दे दिया गया है|

Read More: रेसिपी: ऐसे बनाएं घर पर स्वादिष्ट पनीर पूड़ी, खाकर कहेंगे वाह…

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह बीमारी डॉ. खूबचंद बघेल योजना के पैकेज में शामिल है। यह बीमारी ब्रोक्टोसिस व एक्जेक्ट्रेशन नाम है, जिससे निजी अस्पतालों में भी फ्री इलाज हो सकता है।

Read More: छत्तीसगढ़ :सरकारी मेडिकल कॉलेजों में मुफ्त होगा ‘ब्लैक फंगस’ का इलाज, अब तक मिल चुके हैं 40 से ज्यादा मरीज

प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, राजनांदगांव व जगदलपुर में मेडिकल कॉलेज हैं। महासमुंद, कांकेर व कोरबा में प्रस्तावित है। मरीज यहां इलाज करवा सकते हैं और सभी जिला अस्पतालों में इसकी जांच की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button