छत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस की #MaskUpRaipur मुहिम से जुड़े हाई कोर्ट ऐडवोकेट

‘कोविड-19 हेल्प ग्रुप’ के संचालक और हाई कोर्ट के अधिवक्तागण अंजिनेश अंजय शुक्ला एवं निमिष किरण शर्मा ने आज सीएसपी कोतवाली अंजनेय वाष्णेय (आई.पी.एस.) से मुलाकात कर ‘मास्क अप रायपुर’ मुहिम से जुड़े कार्यक्रम के प्रति शुभकामनायें व्यक्त कर वस्तुस्थिति पर चर्चा की एवं पुलिसकर्मियों व अन्य जनों की सुविधा हेतु मास्क और सैनिटाइजर की भेंट की।
READ MORE: जब कार्ल मार्क्स के पोते ने की थी सावरकर की पैरवी, तो भारत के मार्क्सवादियों द्वारा उनका विरोध कितना तर्कसंगत
ज्ञात हो उक्त कोविड हेल्प ग्रुप के द्वारा पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर के काल से ही व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से सामाजिक दायित्व निभाते हुए कोरोना पीड़ितों को उचित समय पर अस्पतालों में बेड और दवाएँ उपलब्ध कराने हेतु सराहनीय प्रयास किए गए हैं, जिसकी प्रेरणा से वृहद रूप से आज राज्य स्तर पर ग्रुप की कई इकाइयां कोविड से जुड़े मामलों में हर संभव मदद करने के लिये तत्पर हैं।
READ MORE: 5 रुपए का ट्रैक्टर वाला नोट दिला सकता है 30 हजार, जानिए क्या है इसकी खासियत
अंजिनेश अंजय शुक्ला का कहना है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए जहाँ राजधानी रायपुर में कोरोना के मामलों में कमी आ सकी है एवं अनलॉक से जहाँ एक ओर जन जीवन सामान्य होना संभव हो पाए किन्तु साथ ही शहरों-नगरों में भीड़ इकट्ठा न हो, ऐसे में पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों का दायित्व भी बढ़ गया है, इन सभी पहलुओं को मद्देनजर रखते हुए ‘मास्क-अप’ मुहिम बहुत ही संजीदा पहल है, जिससे आने वाले समय में भी, अनुमानित तीसरी लहर पर बहुत हद तक अवरुद्ध लगाया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button