भारतहेल्थ

कोविशील्ड के दो डोज के बीच 12 से 16 हफ़्तों का हो गैप, संक्रमितों को दो छ: माह बाद लगे वैक्सीन

नई दिल्ली|  देश में कोरोना का कहर जारी हैं, कोरोना वैक्सीन की कमी के बीच टीकाकरण पर बनाई गई राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने कई सिफारिशें की हैं l एनटीएजीआई का कहना है कि कोविशील्ड की दो खुराक के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह किया जाए और कोरोना पॉजिटिव हुए लोगों को रिकवरी के 6 महीने के बाद वैक्सीन लगाई जाए l

Read More:  मजबूत हुआ छत्तीसगढ़, कोरोना हुआ कमजोर : छत्तीसगढ़ ने बनाया कोरोना टेस्टिंग का नया रिकार्ड, एक दिन के भीतर किए 71 हजार से अधिक जाँच

एनटीएजीआई ने यह भी सुझाव दिया है कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी कोरोनावैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद किसी भी समय टीका लगाया जा सकता है l इसके साथ ही एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि संक्रमितों को रिकवरी के छह महीने बाद तक कोरोना टीकाकरण से बचना चाहिए l

Read More: शादी से पहले लड़का- लड़की साथ रहें… तो परिवार वाले क्या कर सकते हैं ?

एनटीएजीआई की सिफारिश से पहले डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमितों को रिकवरी के तीन महीने बाद वैक्सीन लगवाने का सुझाव दिया है l सीडीसी यूएस की गाइडलाइन में भी कोरोना से रिकवरी के 90 दिन के बाद वैक्सीन लगवाने की सलाह दी गई है, जिसमें अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है l

Read More: भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले उठाया गया बड़ा कदम, दो साल से अधिक उम्र के बच्चों पर कोवैक्सीन ट्रायल की मिली मंजूरी

इसके साथ ही एनजीएजीआई ने कोविशील्ड की दो खुराक के बीच 12 से 16 सप्ताह के गैप की सिफारिश की है l अभी कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच का अंतराल चार से आठ सप्ताह है l पैनल द्वारा कोवैक्सीन के लिए खुराक अंतराल में कोई बदलाव का सुझाव नहीं दिया गया है lएनटीएजीआई की सिफारिशों को अब राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के पास भेजा जाएगा l

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button