छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बड़ी सियासी हलचल होने वाली है। खबर है कि कांग्रेस के एक बड़े नेता आज पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे।
तिल्दा जनपद पंचायत के 2 बार अध्यक्ष, 2 बार उपाध्यक्ष रह चुके, 2018 में आरंग विधानसभा में कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार रहें, सतनामी समाज के संरक्षक यानी अनुसूचित जाति का बड़ा चेहरा मानें जानें वाले वेदराम मनहरे अपने 10 साथियों के साथ शुक्रवार को बीजेपी में शामिल होंगे।
प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात
वेदराम मनहरे गुरुवार शाम की फ्लाइट से अपने साथियों सहित दिल्ली रवाना हो गए। उनके साथ भाजपा के कद्दावर नेता नंदकुमार साय भी गए हैं।
उनके बड़े चेहरे का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका व उनके समर्थक 10 पंचायत व पार्टी पदाधिकारियों का दिल्ली के स्तर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद पार्टी में ससम्मान प्रवेश करा रहे हैं। दिल्ली में कुछ दिन रुककर मनहरे पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की सियासी हलचलों का ब्योरा देंगे।
वहीं मीडिया से बात करते हुए वेदराम मनहरे ने कहा कि मैंने राजनीति शुरू की तब से कांग्रेस का दामन थामा था। कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदों पर भी रहा लेकिन मेरे अंदर का कार्यकर्ता हमेशा जीवित रहा।
पिछले कुछ वर्षाें से पार्टी की विचारधारा मेरे काम करने के तरीकों से मेल नहीं खा रही थी। मुझे कभी पद की लालसा नहीं रही लेकिन पिछले कुछ समय से एक वरिष्ठ कांग्रेसी होने के नाते मुझे जो स्थान कांग्रेस में मिलना चाहिए था, वो नहीं मिल रहा था। मेरी व्यक्तिगत किसी से कोई नाराजगी नहीं है
दूसरी तरफ सत्तासीन कांग्रेस के एक साथ 11 पदाधिकारियों की भारतीय जनता पार्टी प्रवेश से कांग्रेस संगठन खेमा हिला हुआ है। यह पहला मौका है जब सत्तासुख छोड़कर ये प्रतिनिधि विपक्ष का दामन थामने जा रहे हैंं।
ये सारे के सारे पंचायतों के बड़े पदाधिकारी हैं। यह माना जा रहा है कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने 2023 के विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर अभी से कमर कस ली है।
Back to top button