छत्तीसगढ़

बाइक में पेट्रोल भरते समय अचानक हुआ ब्लास्ट, युवक ने कूदकर बचाई खुद की जान, गाड़ी जलकर हुई खाक

रायपुरः रायपुर से लगे तिल्दा के तुलसी गांव में उस वक्त हडकंप मच गया जब पेट्रोल पंप में अचानक आग लग गई। वहीं इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया में काफी तेजी से वायरल होने लगा। वीडियों में एक बाइक चंद सेकंड्स में आग गोला बन खाक हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच कर 30 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया। यह संयोग रहा कि आग पेट्रोल पंप की मशीन तक नहीं पहुंची, वर्ना और भी बड़ी घटना हो सकती थी।

बाइक चंद सेकंड्स में आग गोला बन खाक हो गई
बाइक चंद सेकंड्स में आग गोला बन खाक हो गई

यह भी पढ़े : कोरोना: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ताडंव, 24 घंटे में 14098 नए मरीज की पहचान, 97 ने गवाई जान

गाड़ी का फ्यूल पाइप जलने से लगी आग
तिल्दा थाना के प्रभारी शरद चंद्रा ने बताया कि घटना लगभग दोपहर 3 बजे के आस-पास की है। जब लॉकडाउन के चलते एक युवक अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने पेट्रोल पंप पहुंचा था। पम्प के कर्मचारियों ने उसकी बाइक में पेट्रोल भरा, उसके बाद बाइक स्टार्ट करते समय उसमें स्पार्क हुआ। जिससे बाइक में आग लग गई, बाइक सवार युवक घबराकर वहां से दूर चला गया। वहीं देखते ही देखते बाइक की टंकी में ब्लास्ट हो गया, जिससे आग ने भयावह रूप ले लिया। इस दौरान कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए पेट्रोल पंप में मौजूद 12 फायर सेफ्टी की मदद से आग पर काबू पाया लिया।

यह भी पढ़े : गुप्तचर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी, प्रदेश में अब तक में 28 में से 11 जिलों में लगा लॉकडाउन

युवक ने कूदकर खुद की बचाई जान
पेट्रोल पंप के संचालक रोहित गिन्दलानी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ जब बाइक सवार युवक दुर्गा प्रसाद बाजपेई पेमेंट देने के लिए एटीएम कार्ड निकाल रहा था। तभी उसकी होंडा कंपनी की बाइक के स्पार्क प्लग से चिंगारी निकली और देखते ही देखते गाड़ी के फ्यूल पाइप तक पहुंच गई। इस घटना को देखते ही मोटरसाइकिल चालक कूदकर वहां से दूर भाग गया। बताया जाता है कि फ्यूल पाइप में आग लगने की वजह से बाइक का फ्यूल टैंक ब्लास्ट हो गया।

यह भी पढ़े : निजी अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों को मिली बड़ी राहत, अब आयुष्मान से होगा इलाज… 81 अस्पताल अनुबंधित

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button