छत्तीसगढ़

मक्का से भरे ट्रक में लगी आग, दमकल ने समय रहते काबू पाया

खैरागढ़, 5 दिसंबर 2025/ साल्हेवारा घाटी में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पलारी (MP) से मक्का लेकर रायपुर जा रही 14 चक्का ट्रक में अचानक आग लग गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

सूत्रों के अनुसार, ट्रक सुबह करीब 9 बजे साल्हेवारा से रवाना हुई थी। लगभग 9.30 बजे जैसे ही ट्रक घाटी के मोड़ पर पहुंची, अचानक टायर फट गया और आग भड़क उठी। तेज लपटें देखकर ट्रक ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। धुआं देखकर आसपास के लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी।

मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। समय पर की गई कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और केवल ट्रक को भारी नुकसान हुआ। इस घटना के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात बाधित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सुचारू कर दिया। पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

Related Articles

Back to top button