गुप्तचर विशेष

हमशक्लों वाला गांव, जहाँ लगभग लोग एक जैसे हैं दिखते, वैज्ञानिक परेशान

देश दुनिया में कई आश्चर्य चकित करने वाली घटनाएं घटित होती रहती हैं, जो खूब वाहवही बटोरती रहती हैं। लेकिन हम जिस घटना के बारे में बात करने वाले है। वे इतनी विचित्र है कि आपको सुनने के बाद भी इन पर विश्वास नहीं होगा।

The Guptchar

आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहां पर ज्यादातर बच्चे जुड़वां ही पैदा होते हैं। ये जगह भारत के केरल राज्य में मलप्पुरम जिले के कोडिन्ही गांव में स्थित है। गांव के इस अनोखेपन की वजह से आज भी यह राज्य चर्चा का विषय बना हुआ है।

Read More 14 साल की नाबालिग को दरिंदों ने बनाया अपनी हवस का शिकार, ऑटो से किडनैप कर फ्लैट में किया गैंगरेप

अक्सर कई लोग यहां के जुड़वां लोगों को देखने के लिए दूर दूर से इस गांव में आते हैं। गांव के अधिकांश परिवारों के भीतर जुड़वां बच्चे ही जन्म लेते हैं। आखिर गांव में इतने सारे जुड़वां बच्चे क्यों पैदा होते हैं? इस बात की जाँच पड़ताल करने के लिए कई बार वैज्ञानिकों का दल इस गांव में आया है। लेकिन वे इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा पाए।

The Guptchar

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गांव के ऊपर ईश्वर की एक विशेष कृपा है, जिसके चलते अधिकतर बच्चे जुड़वां जन्म लेते हैं। आपको बता दें कि पिछले 50 सालों के दौरान इस गांव में करीब 300 से भी ज्यादा जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है। जिसके वजह से यह गांव खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

Read More  तालिबान के आतंकियों की UN के टॉप अधिकारी से मुलाकात, जानिए आखिर क्या हुई बात

यदि आप भी कोडिन्ही गांव में घूमने के लिए जाते हैं, तो आपकी भेंट बड़ी संख्या में जुड़वां लोगों से होगी। कुछ अनुमानों की मानें तो इस गांव में करीब 400 जुड़वां लोग रहते हैं। आखिर इस गांव में इतने जुड़वां लोग क्यों हैं? इस अनोखे रहस्य का पता लगाने के लिए साल 2016 में एक टीम गांव में आई। उन्होंने गांव के जुड़वां लोगों के सैम्पल्स को भी इकट्ठा किया।

लेकिन इस रिसर्च के बाद भी कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला। वहीं कई लोगों का कहना है कि इस गांव की हवा पानी में कुछ ऐसा है जिसके चलते यहां के ज्यादा लोगों के घर जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं।

The Guptchar

यही नहीं विशेषज्ञों ने यहां पर रहने वाले लोगों के खानपान और रहन सहन पर भी गहन अध्ययन किया। उसके बाद भी उनके हाथ कुछ नहीं लगा। गांव में इतने जुड़वां बच्चे क्यों जन्म लेते हैं? ये आज भी एक रहस्य का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button