Uncategorized

काम की खबर: कहीं आपके आधार कार्ड का भी तो नहीं हो रहा गलत इस्तेमाल, पता लगाने का ये है आसान तरीका…

आजकल हर सरकारी काम काज में आधार कार्ड (Aadhaar Card) पहली जरूरत बन गया है। आपको चाहें मोबाइल का सिम खरीदना हो या फिर मकान खरीदना हो, हर जगह आधार कार्ड(Aadhaar Card) की जरूरत पड़ेगी ही।
READ MORE: SBI Kavach Personal Loan: कोरोना के इलाज के लिए SBI दे रहा लोन, जानें क्या हैं शर्तें और कैसे करें आवेदन
सरकार द्वारा पेश की जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए तो आधार को अनिवार्य किया हुआ है। यही नहीं आज कोविड 19 के मुश्किल दौर में वैक्सिनेशन के लिए पहली जरूरत आधार कार्ड(Aadhaar Card) ही है। सभी सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कार्यों में आधार कार्ड(Aadhaar Card) की जरूरत पड़ती है।
READ MORE: ज्ञान की बात: गंगाजल खराब क्यों नहीं होता? इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण क्या है…
लेकिन आधारकार्ड(Aadhaar Card) के इसी महत्व के चलते इसे लेकर धोखाधड़ी भी तेजी से बढ़ी है। आप अनजाने में कई स्थानों पर आधार कार्ड के नंबर लिख देते हैं। कई बार आप आधार की फोटो कॉपी भी जमा करते हैं। यही नहीं कई दफे हम व्हाट्सएप या ईमेल से भी आधार कार्ड भेज देते हैं। आधारकार्ड(Aadhaar Card) के साथ की गई ये लापरवाही हमारे लिए मुसीबत भी खड़ी कर सकती है।
READ MORE: सेहत: चाय पीते समय भूल से भी ना करें ये गलतियां, आपको कर सकती हैं बीमार
ऐसे चेक करें, कहां हुआ आधार कार्ड का उपयोग
> सबसे पहले आपको uidai के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in  पर जाना होगा
> वेबसाइट पर जाकर माइ आधार सेक्शन में जाना होगा।माइ आधार में जाने के बाद आपको aadhaar authentication history पर जाना होगा।
READ MORE: Microsoft का ऐलान! इस दिन से Windows 10 हो रहा है बंद, जानिए इसके बदले क्या लॉन्च करने की है तैयारी
> यहां खुले ऑप्शन में आप अपना आधार नंबर दें और कैप्चा भरें।
> फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, उसे भरने के बाद आगे का ऑप्शन आयेगा। मोबाइल पर आए OTP को डालने के बाद सबमिट बटन क्लिक करना होगा।
> इसके बाद Data Range के ऑप्शन में जाने के बाद आप 6 महीने तक का डेटा देख सकते हैं।
READ MORE: गुप्तचर टेक : Google की इस मोबाइल पर मिल रही हैं भारी छूट, फीचर्स जान उड़ जायेंगे आपके होश
गलत इस्तेमाल पर ऐसे करें शिकायत
रिकॉर्ड देखने पर यदि आपको लगता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमला किया गया है तो आप तुरंत इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप टोल फ्री नंबर 1947 पर कॉल या help@uidai.gov.in पर ईमेल करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं या फिर https://resident.uidai.gov.in/file-complaint लिंक पर ऑनलाइन शिकायत भी कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button