जांजगीर। कुछ दिनों पहले आंध्रप्रदेश और ओडिशा के तट पर संभावित चक्रवाती तूफान जवाद आया था। अब इस तूफ़ान का असर ट्रेनों पर भी पड़ने लगा है।
इस कारण से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने जांजगीर की ओर से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अतिरिक्त पुरी और ओडिशा की ओर जाने वाली कई और ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो गया है।
इस संबंध में रेलवे ने 03 दिसंबर को एक आदेश जारी किया है। जारी किए गए आदेश के अनुसार, विशाखापटनम से शुरू होकर अमृतसर को जाने वाली गाड़ी संख्या 20807 चार दिसंबर को नहीं चलेगी।
वहीं, 05 दिसंबर को ओडिशा के पुरी से चलकर वलसाड को जाने वाली एक्स्रेस को भी कैंसल कर दिया गया है। यहां तक कि इस तूफान की कारण शुक्रवार को कोरबा- विशाखापटनम लिंक एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
04 दिसंबर को टकराएगा तूफान
मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि चार दिसंबर को यह तूफान ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है। इसके चलते उन क्षेत्रों में बहुत भारी वर्षा होगी। छत्तीसगढ़ में भी 3 से 6 दिसंबर के मध्य तेज हवाएं और बारिश होने की संभावनाएं हैं।
वहीं, इसके प्रभाव से ओडिशा और आंध्र प्रदेश से लगे छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती जिलों में तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं।
Back to top button