वारदात

सब्ज़ी-भाजी की तरह सड़क पर बेच रहे थे AC, अमीर बनने की थी ख्वाहिश, 5 बदमाश गिरफ्तार

मुंबई। महाराष्ट्र के डोंबिवली चोरी की चौंकाने वाला घटना सामने आई है। जिसके खुलासे के बाद पुलिस तक के होश उड़ गए। बताया जा रहा है यहां जल्दी अमीर बनने की ख्वाहिश में चोरों ने 78 AC चुरा लिए । सबसे खास बात तो यह है कि चोरों ने सड़क किनारे खड़े होकर फेरीवालों की तरह आधे से ज्यादा AC बेच भी दिए। जी हाँ, यह सुनकर आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच बात है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
READ MORE: सिर्फ सहदेव ही नहीं, ये बच्चे भी एक वीडियो से सोशल मीडिया में हुए खूब वायरल, जानिए कौन हैं ये नन्हे सुपरस्टार
जानकारी के अनुसार कल्याण शील रोड स्थित दावड़ी क्षेत्र में रीजेंसी अनंतम हाउसिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है। यहाँ हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के प्रत्येक फ्लैट में तीन एयर कंडीशनर लगाने का काम चल रहा है। ऐसे में मकान के हर फ्लोर पर बड़ी संख्या में एसी लगाए गए। वहीं बीते 21 अगस्त को सुपरवाइजर ने देखा कि यहां से 78 AC गायब थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़: बिना शादी बन गई थी माँ, तालाब में तैरती मिली बच्चे की लाश, युवक-युवती दोनों गिरफ्तार
यह देखने के बाद उसने इस बात की सूचना पुलिस को दी। उसके बाद जांच में पुलिस को पता चला कि यहां 20 अगस्त को विनोद महतो नाम का युवक आया था। बताया जा रहा है विनोद यहां पहले काम करता था, लेकिन उसने बाद में नौकरी छोड़ दी थी। इसी के चलते उसे बार-बार यहां आने से किसी ने नहीं रोका।
READ MORE: Whatsapp में अपनी ही साली की अश्लील फोटो देख थाने पहुंचा जीजा, हुआ खुलासा- सात दिन इज्जत लूटने के बाद फैला दिया फोटो
यह सब जानने के बाद पुलिस ने कॉल डिटेल खंगाली। उसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर रहमान खान और दीपक बंसोडे को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है यह दोनों एक निजी कॉल सेंटर में ड्राइवर हैं और उन्हें पकड़ने के बाद विनोद महतो, सलीम राशिद और आदिल कपूर को गिरफ्तार किया गया। अब सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 20 AC बरामद किए। पुलिस का कहना है उन्होंने आरोपियों के पास से 15 लाख रुपये कैश और दो अर्टिगा कारें भी बरामद की हैं।

Related Articles

Back to top button