भारतसियासत

ADR की रिपोर्ट: 2019-20 में राजनीतिक दलों को मिला 3400 करोड़ रुपये का चुनावी बांड, चार पार्टियों ने अर्जित किया 87 फीसदी फंड

बहुत से राजनीतिक दलों द्वारा 2019-20 में 3,429.56 करोड़ रूपये के चुनावी बांड भुनाने की बात सामने आई है जिसमें चार दलों- भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 87.29 प्रतिशत राशि मिली है। चुनाव अधिकारों से जुड़ी एक संस्था एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स (ADR) की रिपोर्ट में यह बात कही गई है।
READ MORE: छत्तीसगढ़: खेतों में काम करने गई दो सगी बहनों की दम घुटने से हुई मौत, शरीर पर नहीं मिले कोई निशान, हत्या की आशंका, एक ही व्यक्ति से रचाया था ब्याह
ADR की इस रिपोर्ट में यह कहा गया है कि वर्ष 2019-20 में BJP ने 3623.28 करोड़ रूपये के कुल आय की घोषणा की थी किंतु पार्टी ने केवल 45.57 प्रतिशत अर्थात् 1651.02 करोड़ रूपये ही खर्च किए। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि कांग्रेस पार्टी का इस वित्त वर्ष में कुल आय 682.21 करोड़ रूपये रहा और उसने 998.15 करोड़ रूपये खर्च किए आ इस तरह से कांग्रेस पार्टी ने अपनी आय से 46.31 प्रतिशत अधिक खर्च किया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 में 143.67 करोड़ रूपये आय प्राप्त किए और 107.27 करोड़ रूपये खर्च किये यानि 74.67 प्रतिशत।
READ MORE: हैवानियत की सारी हदें पार, पति ने सुई धागे से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट, अवैध संबंध का था शक….
इसके बाद एडीआर की नयी रिपोर्ट आई जिसके अनुसार, एडीआर द्वारा सूचना का अधिकार के तहत दायर किए गए आवेदन के जवाब में शेयर किये गए एसबीआई के आंकड़े के मुताबिक विभिन्न राजनीतिक दलों ने 2019-20 में 3,429.56 करोड़ रूपये के चुनावी बांड भुना दिए हैं जिसमें चार राष्ट्रीय दलों- भारतीय जनता पार्टी (BJP), कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को 87.29 प्रतिशत राशि अर्जित हुई।’
READ MORE: सूखे के आसार : आरंग सहित 6 तहसीलों में 50 फीसदी से कम बारिश
चुनावी बांड के जरिये बीजेपी ने पाए 2555 करोड़
एडीआर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों ने 3441.32 करोड़ रूपये का चुनावी बांड घोषित किया था। राजनीतिक दलों द्वारा घोषित किए गए चुनावी बांड और भुनाये गए बांड में अंतर इन दलों के द्वारा आडिट रिपोर्ट की सूचना देने के तौर तरीकों के कारण भी हो सकता है।’ लेकिन एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में साफ कहा है कि सात राजनीतिक दलों बीजेपी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, राकांपा, बसपा, भाकपा, माकपा ने पूरे भारत से आय के रूप में 4758.20 करोड़ रूपये की आय प्राप्त की है।
READ MORE: Coronavirus Third Wave: कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक? नए केस 40 हजार के पार, एक्टिव मामले भी तेजी से इजाफ़ा
रिपोर्टस् के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 में चार राजनीतिक दलों भाजपा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राकांपा ने अपनी कुल आय में चुनावी बांड के जरिये 62.92 प्रतिशत राशि अर्थात 2993.82 करोड़ रूपये दान के रूप में प्राप्त किए थे। वहीं भाजपा ने चुनावी बांड के जरिये दान के रूप में 2555 करोड़ रूपये, कांग्रेस ने 317.86 करोड़ रूपये, तृणमूल कांग्रेस ने 100.46 करोड़ रूपये तथा राकांपा ने 20.50 करोड़ रूपये अर्जित किए।

Related Articles

Back to top button