रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता संघ चुनाव में बुधवार को प्रचार का अंतिम दिन था। चुनाव अधिकारियों ने देर शाम तक वोटिंग को लेकर अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल के मुताबिक, इस चुनाव में 1,992 मतदाता वोट देंगे। इस चुनाव के लिए कुल 28 बूथ बनाए गए हैं।
बता दें कि पहले चरण में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 10 से 2 बजे तक चलेगी। वहीं, 30 मिनट के लंच के बाद दूसरे चरण का मतदान होगा जो कि 2:30 से 5 बजे तक चलेगा। बहुत ही महत्वपूर्ण बात, बूथ में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कहा जा रहा था कि प्रत्याशियों ने अधिवक्ता वोटरों का रिझाने के लिए पैसे दिए। उन्होंने कुछ को डायरी में दबाकर तो कुछ को सीधे ही नकदी पहुंचाया। जबकि चुनाव में इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंधित है। तो ऐसे में प्रत्याशियों ने इसके लिए बकायदा अपने आदमियों की नियुक्ति कर रखी थी।
अधिवक्ताओं ने कहा कि कई प्रत्याशियों ने वोट लेने के लिए उन्हें मतदान के वक्त फोटो खींचकर दिखाने पर नकद राशि देने का ऐलान किया गया। इसे लेकर कई अधिवक्ता बेहद उत्साहित नजर आए। लेकिन जैसे ही चुनाव अधिकारियों को इसकी भनक लगी उन्होने मतदान के दौरान मोबाइल पर ही प्रतिबंध लगा दिया, ताकि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।