रायपुर। छत्तीसगढ़ में अधिवक्ता संघ चुनाव में बुधवार को प्रचार का अंतिम दिन था। चुनाव अधिकारियों ने देर शाम तक वोटिंग को लेकर अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी सुधीर अग्रवाल के मुताबिक, इस चुनाव में 1,992 मतदाता वोट देंगे। इस चुनाव के लिए कुल 28 बूथ बनाए गए हैं।
बता दें कि पहले चरण में वोटिंग की प्रक्रिया सुबह 10 से 2 बजे तक चलेगी। वहीं, 30 मिनट के लंच के बाद दूसरे चरण का मतदान होगा जो कि 2:30 से 5 बजे तक चलेगा। बहुत ही महत्वपूर्ण बात, बूथ में मोबाइल प्रतिबंधित कर दिया गया है।
कहा जा रहा था कि प्रत्याशियों ने अधिवक्ता वोटरों का रिझाने के लिए पैसे दिए। उन्होंने कुछ को डायरी में दबाकर तो कुछ को सीधे ही नकदी पहुंचाया। जबकि चुनाव में इस तरह के प्रलोभन प्रतिबंधित है। तो ऐसे में प्रत्याशियों ने इसके लिए बकायदा अपने आदमियों की नियुक्ति कर रखी थी।
अधिवक्ताओं ने कहा कि कई प्रत्याशियों ने वोट लेने के लिए उन्हें मतदान के वक्त फोटो खींचकर दिखाने पर नकद राशि देने का ऐलान किया गया। इसे लेकर कई अधिवक्ता बेहद उत्साहित नजर आए। लेकिन जैसे ही चुनाव अधिकारियों को इसकी भनक लगी उन्होने मतदान के दौरान मोबाइल पर ही प्रतिबंध लगा दिया, ताकि कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो।
बता दें कि अधिवक्ता संघ चुनाव की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से होगी मतदान 19 नवंबर सुबह 10:00 बजे से मतों की गणना अधिवक्ता चुनाव में पद और दावेदार :
अध्यक्ष पद : आशीष सोनी, बृजेशनाथ पांडेय, लाकेश गर्ग, रमेश साहू, रामनारायण व्यास, सत्येंद्र सिंह ठाकुर, स्मिता पांडेय।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष (महिला) : भारती राठौर, इंद्राणी चौधरी, रूपाली शर्मा।
कनिष्ठ उपाध्यक्ष (पुरुष) : आशुतोष दुबे, कमल कुमार राठौर, सौरभ शुक्ला, श्रीकांत मिश्रा।
सचिव : अजय सोनी, आशीष भावनानी, अरुण मिश्रा, नारायण महोबिया, शैलेष मिश्रा।
सह सचिव (पुरुष) : अजय जोशी, धीरज कुमार धनगर, रामकृष्ण दीक्षित, रूपेंद्र कुमार दुबे, ताराचंद कोसले।
सह सचिव (महिला) : गीता चौहान, गौरी बौराल, रानी लक्ष्मी साहू। कोषाध्यक्ष : आशीष कुमार श्रीवास्तव, लखन जेटीसी, सुनील शर्मा।
सांस्कृतिक व क्रीड़ा सचिव : आनंद नेताम, अजय जैन, नितेश गुप्ता।
ग्रंथालय सचिव : आशीष पांडेय, भंजन जांगड़े, मनीष सिन्हा, नव ज्योति राज, रीति सोनपिपरे।
कार्यकारिणी, पुरुष (6 पद) : आशीष यदु, अमितेश पाठक, भीम सिंह, छबिलाल लोन्हाकर, दिविज छुटानी, कृष्ण सोनी, लक्ष्मण सिंह, लिकेश सिंह, महेंद्र देवांगन, मो. सुल्तान, पंकज पटेल, शिवशंकर, उमर आजाद।
कार्यकारिणी, महिला(1 पद) : खुशबू ब्रह्मा, मोनिका, नीतू पांडेय, सुशीला साहू।
Back to top button