सांसद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस पार्टी के नेताओं के अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी बंद हो गया है। गुरुवार को कांग्रेस ने अपने दाव दावा पेश करते हुए कहा कि उनका ट्विटर अकाउंट बंद कर दिया गया है, लेकिन हम इसके बाद भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
READ MORE: हंगामे की भेंट चढ़ा मॉनसून सत्र, लोकसभा में महज 22% हुआ कामकाज, जानिए दोनों सदनों में कितना समय हुआ बर्बाद
कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जब हमारे नेताओं को जेलों में बंद कर दिया गया,उसके बाद हम नहीं डरे तो क्या ट्विटर अकाउंट बंद करने से क्या ख़ाक डरेंगे। हम कांग्रेस हैं, जनता का संदेश है, हम लड़ेंगे,और लड़ते रहेंगे। अगर दुष्कर्म पीड़िता बच्ची को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाना गुनाह है, तो ये गुनाह हम सौ बार करने को तैयार है।
READ MORE: IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच, लॉर्ड्स में जीतना नहीं है आसान
बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने दिल्ली में हुए एक नौ साल की बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म फिर हत्या के मामले में उसके परिवार से भेट की थी और इसके कुछ देर बाद ही राहुल गांधी ने इस भेट की तस्वीर ट्विटर पर साझा कर दिया था। राहुल गांधी के ट्वीट के खिलाफ राष्ट्रीय बाल आयोग की शिकायत के बाद ट्विटर ने न केवल राहुल गांधी का ट्वीट हटा दिया बल्कि उनके अकाउंट पर अस्थाई रोक भी लगा दी। ट्विटर के बंद हो जाने से रोजाना मोदी सरकार पर हमला करने वाले राहुल गांधी पाबंदी के कारण दो दिन से ट्वीट नहीं कर पाए। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई नेताओं के अकाउंट के बाद अब कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट भी लॉक हो गया है।
READ MORE: ISRO का मिशन हुआ फेल: लॉन्च नहीं हो सका इसरो का सैटेलाइट EOS-03, तीसरे चरण में इंजन में आयी खराबी
इन नेताओं के भी ट्विटर अकाउंट हुए थे लॉक-
राहुल गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन, लोकसभा में पार्टी के सचेतक मनिकम टैगोर, असम प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुष्मिता देव के ट्विटर अकाउंट लॉक कर दिए गए थे।
READ MORE: छत्तीसगढ़: अधिकारियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, रोते हुए जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, जानें पूरा मामला
