भारत

ISRO का मिशन हुआ फेल: लॉन्च नहीं हो सका इसरो का सैटेलाइट EOS-03, तीसरे चरण में इंजन में आयी खराबी

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा EOS-03 सेटेलाइट लॉन्च नहीं हो सका। सेटेलाइट ने दो चरण तो पार कर लिए लेकिन, तीसरे चरण में इंजन में खराबी आ गई जिसके बाद मिशन फेल हो गया। इसरो का महत्वकांक्षी मिशन पूरा नहीं हो सका। इस सेटेलाइट को धरती की निगरानी करनी थी इसे भारत की सबसे तेज आंखें भी कहा जा रहा था। ‌ लेकिन यह मिशन अधूरा ही रह गया।
READ MORE: छत्तीसगढ़: आरइएस के अधिकारियों को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, रोते हुए जान बचाकर भागे अधिकारी-कर्मचारी, जानें पूरा मामला

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से आज सुबह जीएसएलवी-एफ 10 के जरिए धरती पर निगरानी रखने वाले 5:30 पर सेटेलाइट EOS-03 को लांच किया गया था। सेटेलाइट ने अपने दो चरणों को सफलतापूर्वक और तय समय में पार कर लिया। लेकिन तीसरे चरण में सेटेलाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई।
READ MORE: OBC Bill: ओबीसी समुदाय के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्यसभा में भी पारित हुआ आरक्षण बिल, जानिए इसके बारे में सबकुछ

स्पेसफ्लाइट नाउ के अनुसार, ISRO ने पुष्टि की है कि जीएसएलवी एमके 2 लॉन्च आज ‘क्रायोजेनिक स्टेज के दौरान पर्फॉर्मेंस में तकनीकी खराबी’ के कारण असफल रहा। बता दें कि 2017 के बाद से किसी भारतीय लॉन्च में यह पहली असफलता है। मुख्य रुप से इस सैटेलाइन का काम अंतरिक्ष से धरती की निगरानी करना था। इसे भारत की सबसे तेज आंखें भी कहा जा रहा था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button