गुप्तचर विशेषमेडिकललाइफस्टाइल
सर्जरी के बाद ये मशहूर अभिनेत्री बन गई पुरुष, 6 पैक एब्स देख दीवाने हुए फैंस
मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस एलियट पेज (Elliot Page) सर्जरी करवाकर अब पुरुष बन गई हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल ही सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि वे एक ट्रांसजेंडर (Transgender) हैं। पिछले साल दिसंबर में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी थी कि उन्होंने अपना जेंडर चेंज कर लिया है और सर्जरी के बाद वह पुरुष बन चुकी हैं।

READ MORE: जब बहन के ससुराल पहुंचा भाई, वहां कुछ ऐसा हुआ कि दोनों की करा दी गई शादी
दरअसल, एलियट पेज (Elliot Page) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शर्टलेस 6 एब्स वाली तस्वीर शेयर की है जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एलियट ने टॉप सर्जरी कराने के बाद पहली बार अपनी ऐसी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। इस तस्वीर पर फैंस के साथ-साथ कई सिलेब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं।

READ MORE: Sunny Leone के पड़ोसी बने बिग बी, 28 मंजिला इमारत में खरीदा 31 करोड़ का घर
जूनो और इंसेप्शन जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं एलियट अब एलियट पेज के नाम से जानी जाती हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा- साल 2007 में फिल्म जूनो को प्रमोट करने के दौरान ऑस्कर की रेड कारपेट पर मैंने एक ड्रेस(Dress) पहनी थीं लेकिन मैं अपनी ही तस्वीरों को देख भी नहीं पा रहा था। इसके कुछ सालों बाद फिल्म इंसेप्शन के प्रीमियर के दौरान भी मैंने कुछ ड्रेस(Dress) पहनी थी लेकिन मुझे पैनिक अटैक आने लगे थे और आफ्टर पार्टी के दौरान बहुत घबराहट होने लगी थी।

READ MORE:मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, 31 मई के बाद छत्तीसगढ़ में खुल सकते हैं अंग्रेजी शराब की दुकानें
एलियट पेज (Elliot Page) ने कहा कि महिलाओं की ड्रेस(Dress) में मैं अपने आपको बिल्कुल सहज महसूस नहीं कर पा रहा था। जब मेरी सर्जरी(surgery) हुई तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे मैंने खुद को एक बार फिर पा लिया है। जब मैं युवा था तो मेरा लगातार मेंटल संघर्ष चलता रहा था। इसके चलते मैं ट्रांसजेंडर(transgender) लोगों के संघर्ष को समझ पाया हूं और मैं उन्हें अपना पूरा समर्थन देता हूं।
