छत्तीसगढ़

रायपुर एम्स अस्पताल में फूटा कोरोना, 3 डॉक्टर्स और 33 इंटर्न डॉक्टर मिले संक्रमित 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे वक्त में डॉक्टर्स ही लोगों की एकमात्र उम्मीद हैं। लेकिन अगर डॉक्टर्स को ही कोरोना हो जाए तो, क्या स्थिति रहेगी तब? दरअसल, राजधानी रायपुर एम्स के 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं। इनके अलावा तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव पाए गए हैं।
पॉजिटिव पाए गए इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। सभी इंटर्न की हालत अभी सामान्य है। अगर जरूरत पड़ी तो इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने को नहीं कहा गया है। इस विषय में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है।
बताया जा रहा है कि सभी OPD ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं। रायपुर एम्स ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।
READ MORE: होटल में चल रही थी मुजरा पार्टी, हो रहा था जिस्मफरोशी का खेल, पांच महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार
जानकारी के लिए बता दें कि छग स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में कल 1615 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पुष्टि हुई थी। वहीं, 29 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर्ड किए गए। इनमें सबसे ज्यादा मरीज रायपुर, दुर्ग, रायगढ़ , राजनांदगांव , कोरबा , जांजगीर चाम्पा और जशपुर से हैं।

Related Articles

Back to top button