छत्तीसगढ़

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक: अंतिम पैनल में रायगढ़ सीट इन नामों के शामिल होने की खबर

आलाकमान द्वारा चार कैटेगरी में विभाजित विधानसभा के 70% सीटों पर नए उम्मीदवारों को दे सकती है पार्टी मौका

रायगढ़। बुधवार को हुई भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में PM मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान, MP भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

पार्टी से जुड़े भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ की सभी 90 सीटों को 4 कैटेगरी में क्रमशः A, B, C, D में बांटा गया है। जिसमें A कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन्हें भाजपा ने हर बार जीता है। B कैटेगरी में वे सीटें हैं, जिन पर भाजपा की जीत-हार दोनों हुई है। C कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कमजोर है। वहीं, D कैटेगरी की सीटों पर भाजपा कभी नहीं जीत सकी है।

मीटिंग में B और C की 22 और D कैटेगरी की 5 सीटों पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस बंटवारे से कमजोर सीटों पर पार्टी ज्यादा फोकस दे सकेगी। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के करीब 70% सीटों पर नए उम्मीदवारों को मौका दे सकती है। इस बार भाजपा जातियों को पूरी तरजीह दे रही है। प्रत्याशी चयन में देखा जा रहा है कि वो किस जाति का है जाति वर्ग वोटर्स की तादाद कितनी है, अन्य समुदायों में उसकी पकड़ कैसी है साथ ही पार्टी व संगठन में आज पर्यंत क्या भूमिका रही हैं। मजबूत दावेदारों को चुनाव की तैयारी शुरू करने जैसे आयकर-संपत्ति विवरण, क्रिमिनल रिकॉर्ड, एजुकेशन और सर्टिफिकेट इकट्‌ठा करने को कहा गया है। साथ ही सारी जानकारी पुख्ता और दस्तावेजी रहे, ताकि नामांकन पत्र खारिज न हो सके।

वहीं रायगढ़ जिले के एकमात्र सामान्य सीट रायगढ़ विधानसभा को लेकर भी लंबी चर्चा होने की जानकारी सामने आ रही है करीब आधे घंटे से अधिक चली इस चर्चा में लंबे विचार मंथन के बाद पूर्व कलेक्टर रहें भाजपा नेता ओपी चौधरी के अलावा तीन स्थानीय नामों को ही अंतिम पैनल में जगह मिलने की बात सामने आ रही है जिसमें उद्योगपति कारोबारी सुनील रामदास अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया सहित एक किसी अन्य स्थानीय नाम को रखा है जिसकी औपचारिक घोषणा संभवत आज देर दूसरी सूची के में या फिर हफ्ते भर बाद आने वाली तीसरी सूची में की जा सकती हैं।

वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही हैं कि इस बार रायगढ़,चंद्रपुर, सक्ति, जैजेपुर, लैलूंगा सहित करीब डेढ़ दर्जन सीटों पर संघ का सीधी भूमिका देखने को मिल सकती है जिसमें अब लगभग यह तय माना जा रहा है कि रायगढ़ विधानसभा की सीट में भी संघ की भूमिका अहम होगी और यहां से उसी दावेदार के नाम में केंद्रीय चुनाव समिति अपनी औपचारिक मुहर लगाकर प्रत्याशी बनाएगी जिसके मस्तक पर संघ का तिलक होगा।

Related Articles

Back to top button